Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) गेम को सिर्फ भारत के लिए बनाया जा रहा है। वर्तमान में गेम को रिलीज करने की तारीख का खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इस बैटल रॉयल गेम को जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें, बैटल रॉयल गेम्स को शुरुआत से कंटेंट क्रिएटर और खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड, iOS, लैपटॉप और PC में खेला जाता है। हालांकि, भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के प्लेयर्स चिंतित हैं कि FFI को PC पर खेला जाएगा या नहीं। खैर, इस आर्टिकल में हम FFI को PC पर खेलने को लेकर पूरी बात करेंगे।
क्या Free Fire India को PC पर खेला जाएगा?
PC और लैपटॉप में गेम्स को डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का इस्तेमाल करना पड़ता है। इंटरनेट पर खिलाड़ियों को फायदेमंद फीचर्स प्रदान करने वाले ढेरों सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके गेम्स को PC और लैपटॉप में डाउनलोड कर पाएंगे।
Free Fire India को भारत में बहुत जल्द अनोखे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन PC और लैपटॉप पर खिलाड़ियों को BlueStacks एम्यूलेटर डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके बाद एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर को गूगल अकाउंट की मदद से लॉगिन करना होगा और फिर प्लेयर्स आसानी से Free Fire India को PC में डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें, Free Fire India ने महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को भारतीय संस्कृति पर आधारित आयटम्स देखने को मिलेंगे। डेवलपर्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को अपलोड करते हुए रिलीज डेट को आगे स्थगित किया है और गेम को दो हफ्तों के अंदर रिलीज करने की जानकारी दी है। अब देखना होगा कि डेवलपर्स गेम को कब तक रिलीज करते हैं।