गोल्ड कोस्ट में हो रहे कॉमनवेल्थ खेलो में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है। वेटलिफ्टिंग में महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में मीराबाई चानू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। चानू ने कुल मिलाकर 196 किलोग्राम भार उठाया और भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। मॉरिशस की खिलाड़ी ने रजत और श्रीलंका की खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत एक रजत और एक स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में कुल 107 किलोग्राम भार उठाया, दूसरे प्रयास में 103 और तीसरे प्रयास में कुल 110 किलोग्राम भार उठाया। इसी के साथ उन्होंने कुल 196 किलोग्राम भार उठाकर कॉमनवेल्थ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्नैच राउंड में पहले प्रयास में उन्होंने 80, दूसरे प्रयास में 84 और तीसरी बार में 86 किलोग्राम उठा कर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।। उन्होंने 86 किलोग्राम उठाकर कॉमनवेल्थ के अपने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (85किलोग्राम) को पीछे छोड़ दिया। वहीं उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उनको चारों तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। मुक्केबाज मेरीकॉम ने ट्वीट कर उनको बधाई दी।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी।
कर्णम मल्लेश्वरी ने भी ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी।
वीरेंदर सहवाग ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी
गौरतलब है भारत की तरफ से 218 खिलाड़ी 17 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लें रहे हैं। इन 218 खिलाड़ियों में 115 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। गोल्ड कोस्ट में हो रहे इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल मिलाकर 71 देश हिस्सा ले रहे हैं।