#6 प्रोफॉर्म प्रो 2000
अगर प्रो सीरीज़ के अंदर आप किसी ऐसी ट्रेडमिल का इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसमें वो सारे फीचर्स हों जो एक महंगे ट्रेडमिल में मिल सकते हों तो ये एक अच्छा उपाय है। इस वर्कआउट मशीन में आपको 3.5 सीएचपी की मोटर और 32 प्रीलोडेड वर्कआउट मिलेंगे। आइफिट टेक्नोलॉजी और 5 साल की वारंटी भी काफी फायदा पहुँचाती है।
#5 प्रेकर टीआरएम 445
अद्भुत कुशन और मेंटेनेंस फ्री होने के साथ साथ ये 23 वर्कआउट ऑप्शंस के साथ आता है जिसकी वजह आपको अच्छा वर्कआउट करने का मौका मिलता है। एक 7" एलसीडी के द्वारा आप अपने वर्कआउट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। ये एप्पल डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है, और इसके अंदर उपलब्ध ऑप्शंस से आप खुद को बेहतर कर सकते हैं। पैसे के आधार पर ये थोड़ी महंगी है।
Edited by विजय शर्मा