#2 नार्डिकट्रैक टी 6.5 एस
20 वर्कआउट ऑप्शंस और आइफिट टेक्नोलॉजी से आपके एक्सरसाइज़ करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा। इसमें एक बैकलिट डिस्प्ले है, और फ्लेक्ससेलेक्ट कुशनिंग से ज़बरदस्त फायदा होता है। आपके घुटने और जोड़ों पर कोई ख़ास दबाव नहीं आता है। फ्रेम पर मिलने वाली लाइफटाइम और मोटर पर मिलने वाली 25 साल की वारंटी इस डील को और बेहतर बना देतीहै।
#1 प्रोफॉर्म 505 सीएसटी
18 प्री वर्कआउट से लोडेड इस शुरूआती मॉडल में काफी फायदे हैं क्योंकि प्रोशॉक्स कुशनिंग सिस्टम आपके घुटनों और जोड़ों पर कम परेशानी डालते हैं। वहीँ दूसरी तरफ इस मॉडल का सबसे बड़ा फायदा है इसका काम और परफॉर्मेंस जो काफी धमाल है। अगर आप कम या ठीक ठाक दाम पर कोई ट्रेडमिल चाहते हैं तो ये एक अच्छा उपाय है।
Edited by विजय शर्मा