मच्छर काटने से फैलती हैं 4 बीमारियां, जानिए बचाव के तरीके

मच्छर काटने से फैलती हैं 4 बीमारिया (sportskeeda Hindi)
मच्छर काटने से फैलती हैं 4 बीमारिया (sportskeeda Hindi)

मानसून यानि बारिश के मौसम में मच्छर बहुत तेजी से पनपते हैं। ऐसे में बढ़ते मच्छरों के कारण चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी कई सारी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती हैं। ऐसे में व्यक्ति को अपना ध्यान रखना चाहिए। साथ ही अपने आस पास मच्छरों को फैलने ना दें। तो चलिए जानते हैं मच्छरों के कारण कौन-कौन सी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं और इसके लक्षण व बचाव के क्या तरीके हैं।

youtube-cover

मच्छर काटने से फैलती हैं 4 बीमारियां, जानिए बचाव के तरीके : 4 Disease Are Spread Due To Mosquito Bitting In Hindi

डेंगू -

हर साल बरसाती मौसम में जब भी मच्छर फैलता है तो इसके कारण डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी भी फैलने लगती है। डेंगू होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखते हैं।

1 . सिरदर्द

2 . रैशेज होना

3 . जोड़ों में दर्द

4 . ठंड लगना

5 . कमजोरी होना

6 . चक्कर आना

गैस्ट्रोएन्टराइटिस -

यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें पाचन तंत्र में इंफेक्शन और सूजन हो जाती है। गंदी चीजें खाने या पीने के कारण यह वायरस फैलता है।

1 . पीलिया

2 . थकावट

3 . भूख न लगना

4 . मिचली

5 . हल्का बुखार

6 . पीले रंग का पेशाब आना

7 . शरीर में खुजली होना

मलेरिया

मलेरिया फीमेल एनोफेलीज मच्छर काटने से फैलने वाली बीमारी है जिसका प्रकोप बरसाती मौसम में फैलता है। इसलिए इससे बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें, पूरे कपड़े पहनें, घर के आस-पास पानी न भरने दें, समय-समय पर अपने आस-पास की नालियों में स्प्रे करवाते रहें।

1 . बुखार

2 . सिरदर्द

3 . बदनदर्द

4 . कमजोरी

5 . चक्कर आना

चिकनगुनिया -

चिकनगुनिया की बीमारी एडिस मच्छर के काटने से फैलती है। इसके लक्षण भी डेंगू से मिलते-जुलते ही होते हैं। यह मच्छर ज्यादातर दिन के समय काटता है।

1 . सिरदर्द

2 . आंखों में दर्द

3 . नींद न आना

4 . शरीर पर लाल चकत्ते होना

5 . जोड़ों में बहुत दर्द

6 . कमजोरी आना

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Be the first one to comment