कमर को मजबूत बनाने के लिए 5 शानदार और कारगर एक्सरसाइज़

Enter caption

डेडलिफ्ट

डेडलिफ्ट को सबसे अच्छी एक्सरसाइज़ में से एक माना जाता है। ये एक्सरसाइज शरीर की जितनी मसल्स पर काम करती है, उतनी शायद कोई भी एक्सरसाइज़ नहीं करते। बैक के अलावा ये टांगों पर भी अच्छा असर डालती है।

पैरों को कंधों की सीध में करके खड़े हो जाएं। कमर को आगे की तरफ सीधे रखते हुए बारबैल को ऊपर उठाएं।

youtube-cover

अल्टरनेट डंबल रो

इस एक्सरसाइज़ को करने के लिए दोनों हाथों में डंबल ले लें। पैरों की कंधों की सीध में लाकर खड़े हो जां। अब घुटने को थोड़ा मोंडे और कमर को सीधा रखते हुए आगे की ओर झुके। हाथों की आगे की तरफ एकदम सीधा रखें। अब एक-एक हाथ को कमर की तरफ खींचे। पहले दाहिने और फिर बाएं हाथ से इस एक्सरसाइज़ को करें।

youtube-cover
Edited by विजय शर्मा