चिंता क्या है और इसके 6 प्रमुख प्रकार कौन कौन से हैं? जाने!

What is anxiety and what are its 6 main types?
चिंता क्या है और इसके 6 प्रमुख प्रकार कौन कौन से हैं? जाने!

आज मैं आपको जिस बारे में जानकारी देने जा रही हूँ, ये दुनिया में रह रहे हर आदमी के लिए उतनी ही आम है जितना की हमारा सांस लेना. हम बात कर रहें हैं चिंता (anxiety) की. सबसे पहले ये जान लेते हैं ये होती क्या है?

चिंता/ दुश्चिंता क्या है ?

हर दिन की स्थितियों के बारे में तीव्र, अत्यधिक और लगातार चिंता व डर. तेज़ दिल की धड़कनें, तेज़ी से श्वास-प्रश्वास, पसीना, और थकान महसूस हो सकते हैं. लगातार चिंता करना हमे दिमाग से कमज़ोर बना सकता है.

चिंता/ दुश्चिंता के 6 प्रमुख प्रकार कौन-कौन से हैं?

१. भय/ फोबिया:

जब इंसान पर चिंताओं का बोझ हद से ज़्यादा बढ़ जाता है तो इंसान के अंदर भय या किसी तरह का फोबिया पैदा हो जाता जिसके बाद उसकी जिंदगी में भय किसी साये जैसा भटकने लगता है.

२. सामान्यीकृत चिंता(Generalized Anxiety):

सामान्य चिंता तो आदमी के साथ पुरे ही जीवन लगी रहती है और ये भी इंसान को कमज़ोर बनाये रखती है. पर ये इस बात पर निर्भर करता है की इंसान चिंता की स्टेज पर है.

३. घबराहट की समस्या (Panic Disorder):

चिंता का सबसे बड़ा इफ़ेक्ट जो देखने को मिलता है वो है व्यक्ति को बेवजह होने वाली घबराहट जिसके चलते वो व्यक्ति खुद में बेचैनी का आभास करता है. साथ ही ये अचानक से होने वाली घबराहट से व्यक्ति का स्वस्थ एकदम से बिगड़ सकता है.

४. सामाजिक चिंता विकार:

समाज के बारे में हमेशा सोच के चलने वाले आदमी के साथ ये वाली स्तिथि ज़रूर आती है. जहाँ वो हर वक़्त बस सामाजिक चिंता में लगा रहता है. यहाँ तक की आजकल के सोशल मीडिया के युग में तो आदमी की चिंता का ग्राफ दिन रात बढ़ता ही जा रहा है.

५. जुनूनी बाध्यकारी विकार(Obsessive Compulsive Disorder and):

ज़रुरत से ज़्यादा विचार एक ही काम को बार बार करने पर मजबूर कर देते हैं.

ओसीडी (जुनूनी बाध्यकारी विकार) में बिना वजह के विचार और भय होते हैं जो बाध्यकारी व्यवहार में बदल जाते हैं.

ओसीडी अक्स्र कीटाणुओं के डर या चीज़ों को रखने के एक ख़ास तरीके जैसे विषयों पर केंद्रित होता है. लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे शुरू होते हैं और जीवन भर बदलते रहते हैं.

६. अभिघातजन्य तनाव विकार(Post Traumatic Stress Disorder):

किसी भयानक घटना का अनुभव या उससे गुजरने वाली स्तिथि का सामना करना.

ऐसी स्थिति महीने या वर्षों तक चल सकती है, ट्रिगर से आघात की यादें तीव्र भावनात्मक और शारीरिक प्रतिक्रियाओं के साथ वापस आ सकती हैं.

लक्षणों में बुरे सपने या पुरानी यादों की अनुभूति, आघात में वापस ले जाने वाली स्थितियों से दूर रहने की कोशिश, उत्तेजित होने पर ज़रुरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया, चिंता या फ़िर खराब मूड शामिल हो सकते हैं.

कैसे रखें खुद अपना ध्यान:

शारीरिक गतिविधि, सेहतमंद खाने, नियमित नींद और तनाव दूर करने के व्यायाम से चिंता को कम करने में मदद मिल सकती है. सहायता समूह में शामिल होना भी मदद कर सकता है. कैफ़ीन, शराब और निकोटीन से बचना बेहतर होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications