आंखें शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होतr है। ऐसे में अगर आंखों में किसी भी तरह की परेशानी हो जाए, तो हम काफी ज्यादा घबरा जाते हैं। ऐज के समय में लगातार काम और प्रदूषण की वजह से आंखों में कई तरह की परेशानी जैसें - आंखों में जलन, खुजली जैसी परेशानी होने लगती है। जिसे कई तरह के दवाओं और ड्रॉप से ठीक कर सकते हैं। लेकिन जब आंखों के अंदर खुजली महसूस करते हैं, तो इस स्थिति में हमें समझ नहीं आता है कि आंखों के अंदर खुजली दूर करने के लिए क्या करें? ऐसे में जानते हैं आंखों के अंदरूनी हिस्से में खुजली होने पर घरेलू उपायों के बारे में।
आंखों के अंदरुनी हिस्से में खुजली होने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय : Home Remedies Itching In Eyes In Hindi
पानी के छींटे मारे - वैसे तो आंखों में खुजली होना सामान्य होता है। यह समस्या खुद ब खुद ठीक हो जाती है। लेकिन अगर खुजली ज्यादा हो रही हो, तो इस स्थिति में आप आंखों पर ठंडे पानी cold water की छींटे मारें। ऐसा करने से आंखों में खुजली की परेशानी से तुरंत राहत मिल सकता है।
कॉटन से दूध लगाएं - आंखों में खुजली की समस्या होने पर ठंडा दूध milk भी काफी लाभकारी हो सकता है। इस स्थिति में कॉटन की मदद से आंखों के आसपास दूध लगाएं। ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का मिश्रण न हो।
गुलाबजल डालें - आंखों में खुजली होने पर आंखों के अंदर गुलाबजल rose water डालें। इससे आपको काफी आराम महसूस हो सकता है। हालांकि, गुलाजबल डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल न हो।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें - आंखं में खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करना फायदेमंद होता है। दरअसल, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो आंखों में खुजली और जलन की परेशानी से राहत दिला सकता है। एलोवेरा जेल को आंखों eyes में लगाने के लिए सबसे पहले शुद्ध एलोवेरा पत्तियों से जेल बाहर निकाल लें। इसके बाद एलोवेरा जेल को एक कॉटन की मदद से आंखों के आसपास इसे लगाएं। फिर थोड़ी देर बाद इसे साफ कर लें। ऐसा करने से आंखों को काफी राहत मिल सकती है।
सौंफ का पानी - आंखों में खुलजी की परेशानी को दूर करने के लिए सौंफ के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सौंफ के बीज को साफ पानी में उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा कर लें। इसके बाद इस पानी को आंखों के आसपास लगा लें। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।