पालक और अंडा हमारे शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं। पालक में विटामिन B, विटामिन C और आयरन जैसे कई और पोषक तत्व पाएं जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं। अंडे की बात करें तो इसमें भी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स जिंग जैसे कई और बेहतरीन पोषक तत्व होते हैं। इन दोनों को अलग-अलग तो हर कोई खाया होगा। लेकिन, आज हम बताएंगे पाल और अंडे के सेवन के फायदे के बारे में।
अंडा और पालक के फायदे | Benefits of egg and spinach
वजन कम (Eat egg and spinach to lose weight)
अंडे में हाई क्वालिटी का प्रोटीन पाया जाता है। वजन कम करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं। कोई जिम में खूब एक्सरसाइज करता है तो कोई अपनी डाइट पर खूब कंट्रोल करते हैं। लेकिन, अंडे और पाल के सेवन से वजन को कम किया जा सकता है। एक स्टडी की माने तो, आयरन से भरपूर पालक और अंडे के सेवन से तेजी से वजन कम हो सकता है।
अन्य फायदे (Other benefits of off egg and spinach)
ग्लो स्किन (Egg and spinach glow skin)
एक स्वास्थ्य शरीर के लिए पालक के साथ अंडे का भी सेवन करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पालक में एंटी-ऑक्सीडेंट काफी होते हैं, जो रिंकल्स को दूर करने में भी मदद करते हैं। पालक खाने से स्किन में कसाव आता है और साथ ही स्किन यंग और सुंदर बनती है।
पालक से दूर होगी खून की कमी (Anemia will be removed from spinach)
अगर किसी को खून की कमी होती है तो उसे पालक का खूब सेवन करने के लिए कहा जाता है। क्योंकि, पालक में काफी मात्रा में आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। जो शरीर में खून की कमी को पूरा करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं।
मसल्स स्ट्रांग बनते हैं (muscles become strong Egg and spinach)
जो लोग जिम में खुब एक्सरसाइज करते हैं वो खूब अंडे खाते हैं। अंडे से तो आपकी मसल्स बनती है लेकिन, क्या आपको पता है कि पालक से भी मसल्स को स्ट्रांग बनाए जा सकता है। पालक में मौजूद पोषक तत्व मांसपेशियों को मजबूती देने में काफी हद तक मदद करते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।