एनजाइना के लक्षण : Angina Ke Lakshan 

एनजाइना के लक्षण (फोटो - sportskeeda hindi)
एनजाइना के लक्षण (फोटो - sportskeeda hindi)

सीने में दर्द को एनजाइना (angina) कहते हैं। जिसके पीछे का कारण हृदय में पर्याप्त खून न पहुंच पाना होता है। ये हार्ट अटैक (heart attack) के साथ सीने पर दबाव की तरह महसूस हो सकता है। वैसे तो एनजाइना जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन फिर भी यह जानलेवा हृदय समस्या का संकेत हो सकता है। बता दें ये हृदय रोग का लक्षण होता है। जब धमनियों में अवरोध उत्पन्न होता है या ऑक्सीजन युक्त खून को हृदय तक पहुंचाने वाली धमनियों में पर्याप्त रक्त प्रवाह नहीं होता है, तब व्यक्ति में यह समस्‍या उत्‍पन्‍न होती है। जानते हैं एनजाइना के लक्षण।

एनजाइना के लक्षण

1 . चक्कर आना

2 . थकान

3 . जी मतली

4 . सांस लेने में दिक्कत

5 . पसीना आना

6 . जलन

7 . भारीपन जैसा महसूस होना

8 . सीने में दबाव

9 . बांह, गर्दन, कंधे या पीठ में भी दर्द

एनजाइना के कारण

1 . फेफड़ों की प्रमुख धमनी में रुकावट आना।

2 . हृदय का बढ़ा हुआ आकार होना।

3 . हृदय के प्रमुख हिस्से की वाल्‍व में संकुचन होना।

4 . हृदय के आसपास की थैली में सूजन आना।

5 . बढ़ती उम्र

6 . परिवार में किसी व्यक्ति को हृदय रोग

7 . हाई कोलेस्ट्रॉल

8 . डायबिटीज

9 . मोटापा

10. तनाव

11 . तंबाकू का सेवन

12 . पर्याप्त व्यायाम की कमी

एनजाइना का इलाज

इस समस्या को दूर रखने के लिए व्यक्ति को तंबाकू, धूम्रपान, वजन कंट्रोल, तनाव दूर रखना जरूरी होता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।