Lipstick लगाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, आज ही हो जाएँ अलर्ट 

Lipstick लगाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, आज ही हो जाएँ अलर्ट
Lipstick लगाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, आज ही हो जाएँ अलर्ट

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें से एक है लिप्सिटिक। हर एक महिला अपने होंठो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग अलग रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं, लिपस्टिक चेहरे को भले ही कितना भी सुंदर क्यों न बना दे। लेकिन इससे होने वाले नुकसान बहुत गंभीर हो सकते हैं। तो चलिए आगे के लेख में जानते हैं कि किस तरह से लिपस्टिक हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है।

Lipstick लगाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, आज ही हो जाएँ अलर्ट Applying lipstick can also cause many disadvantages, be alerted today itself in hindi

होठ होते हैं काले (Lips turn black) - लिपस्टिक का उपयोग भले ही हम होठों को सुंदर बनाने के लिए करते हैं। लेकिन कई इसके इस्तेमाल से होंठ धीरे धीरे काले होने लगते हैं, क्योंकि इसमें इस तरह के केमिकल मिले होते हैं, जो होंठों को थोड़े समय बाद काला कर देते हैं।

होंठों में जलन (Burning sensation in the lips) - लिपस्टिक के रंग को बनाने के लिए मैंगनीज, लेड और कैडमियम का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे होठों में जलन जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में आप जब भी लिपस्टिक लगाने का सोचे, तो पहले कोई लोशन लगाएं उसके बाद लिपस्टिक लगाएँ।

एलर्जी की समस्या(Allergy problem) - लिपस्टिक के इस्तेमाल से एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है। दरअसल लिपस्टिक में उपयोग होने वाली कृत्रिम डाई जब मुंह के माध्यम से शरीर के अंदर पहुंचती है, तो उससे एलर्जी और डर्मेटाइटिस (Dermatitis, त्वचा पर खुजली, सूजन और लाल चकत्ते) हो सकता है। कई बार जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है।

हार्मोन हो सकते हैं असंतुलित (Hormones can be unbalanced) - कॉस्मेटिक में उपयोग किये जाने वाले केमिकल हार्मोन को असंतुलित कर सकते हैं। जब आप कास्मेटिक को इस्तेमाल करती हैं, तो वो मुंह से सीधे पेट में जाती हैं जिससे हार्मोन पर बुरा असर पड़ता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now