क्या बालों को बढ़ाना आपकी भी इच्छा है? लंबे सुंदर बाल हर महिला का सपना होता हैं। परन्तु टूटते और झड़ते बालों को लेकर लोगों में इतना डर बैठ गया है कि वो बाल लंबे करने के लिए महंगे और केमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन आपको महंगे और केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं। इस लेख में हम आपको बाल लंबे करने के घरेलू और सस्ते नुस्खे बताने जा रहे हैं। अगर आप भी लंबे और मुलायम बाल चाहते हैं तो आपको घरेलू उपायों पर गौर करना चाहिए ताकि बालों को पर्याप्त पोषण भी मिले और केमिकल का झंझट भी ना हो।
तेज़ी से बढ़ेंगे बाल, जानिए बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे : Home Remedies For Hair Growth In Hindi
1. नारियल का तेल और नींबू (Coconut Oil With Lemon)
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। नहाने के 30 मिनट पूर्व लगाएं और सलफेट फ्री शैम्पू से धो लें। इससे आपके बालों की लंबाई में फर्क दिखेगा व बाल मुलायम हो जायेंगे।
2. अंडा और ओलिव ऑइल (Eggs and Olive Oil)
बालों को जल्दी लंबा करने के लिए, अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें फिर 30 मिनट बाद धो लें।
3. प्याज का रस (Onion Juice)
प्याज का रस बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।
4. आंवला (Indian Gooseberry)
बालो के लिए आंवले का मुरब्बा खाएं। चाहें तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं। आंवले के तेल की बालों में मालिश करें।
5. एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।
6. अरंडी का तेल (Castor Oil)
बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है।
7. मेथी दाना (Fenugreek Seeds)
मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। फिर सिर धो लें।
8. नारियल का दूध (Coconut's Milk)
नारियल का दूध भी बालों में पोषण देता है। आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश करें।
9. आलू का उपयोग (Potato Juice)
आलू में विटामिन A, B और C का भंडार होता है। इसके रस को बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर धो लें।
10. जैतून का तेल (Olive Oil)
जैतून के तेल से तीन दिन में एक बार रात को बालों की मालिश करें। इससे बालों को हर तरह का पोषण मिलता है औऱ बाल लंबे तथा मुलायम होते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।