सदियों के मौसम में अक्सर लोगों को किडनी और मूत्र विकारों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई औषधीय गुणों से भरपूर पत्थरचट्टा का उपयोग किया जा सकता है। पत्थरचट्टा की मदद से किडनी की पथरी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा यह पेट की सफाई करने और जमा विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी काफी उपयोगी है। यह बवासीर में भी काफी लाभदायक माना जाता है। तो आइए जानते हैं पथरचट्टा (Patharchatta) के फायदे।
पत्थरचट्टा के फायदे और नुकसान : Benefits Of Patharchatta In Hindi
किडनी को बनाए हेल्दी
अगर किसी व्यक्ति को किडनी में पथरी है तो इसे दूर करने के लिए पत्थरचट्टा को रामबाण माना जाता है। वहीं, अगर इसका काढा पिया जाए तो पेशाब में जलन, पेशाब का रुक-रुककर आना, दर्द होना जैसी पेशाब की समस्याओं को ठीक किया जा सकता है।
इंफ्लामेशन को ठीक करे -
इंफ्लामेशन की समस्या को ठीक करने के लिए पत्थरचट्टा के 4-5 पत्तों को पीसकर एक लेप तैयार कर लें और उसे घाव, चोट वाली जगह पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा। इसके साथ ही अगर किसी के शरीर पर रैशेज या खुजली की समस्या हो रही है तो इसे भी दूर करने के लिए पत्थरचट्टा फायदेमंद है।
वेजाइनल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए -
अगर किसी महिला को वेजाइनल इंफेक्शन की शिकायत है और प्राइवेट एरिया में खुजली, जलन के साथ-साथ वेजाइनल डिस्चार्ज हो रहा है तो ऐसे में उसे के लिए पत्थरचट्टा फायदेमंद हो सकता है। इसके सेवन से वेजाइना में सूजन, जलन, खुजली आदि से निजात मिल सकता है। इसके लिए आप इसके पत्तों को उबालकर काढ़ा बना लें और शहद डालकर इसका सेवन करें।
खूनी दस्त के इलाज के लिए -
पत्थरचट्टे का सेवन करने से खूनी दस्त को रोकने में काफी मदद मिलती है। इसके उपयोग के लिए आप इसके पत्तों से रस निकालें और उसमें चुटकी भर पीसा हुआ जीरा और आधा चम्मच देशी घी डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करें।
हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करे -
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को ठीक करने के लिए आप पत्थरचट्टे का सेवन कर सकते हैं। इसके उपयोग के लिए आप इसके पत्तों का रस निकालकर पांच-पांच बूंद पानी में मिलाकर रोज खाली पेट पिएं।
पत्थरचट्टा के नुकसान : Side effects of Patharchatta In Hindi
1 . पेट में दर्द
2 . सीने में जलन
3 . जी मिचलाना या उल्टी
4 . खट्टी डकार आना
5 . दस्त लगना
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।