फ्रूट फेस पैक लगाने के 5 फायदे- fruit face pack lagane ke fayde

फ्रूट फेस पैक लगाने के 5 फायदे
फ्रूट फेस पैक लगाने के 5 फायदे

Benefits of applying fruit face pack in hindi: स्किन का केयर करना हर मौसम में जरूरी होता है। खासकर गर्मियों में तेज धूप के चलते कई सारी स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। टैनिंग के साथ ही पसीने से चिपचिपाती त्वचा, इसके साथ ही प्रदूषण के कारण चेहरा डल होने लगता है। चेहरे पर पिंपल्स की भी समस्या हो जाते ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं। ऐसे में आप कुछ फ्रूट फेस पैक की मदद से इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाकर अपने चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं और दाग धब्बों से छुटकारा पा सकती हैं।

फ्रूट फेस पैक लगाने के 5 फायदे

ग्लोइंग त्वचा के लिए चीकू फेस पैक (Apply chiku face pack for glowing skin)

विटामिन-ई से भरपूर चीकू का फेस पैक लगाने से त्वचा पर ग्लो तो आता ही है साथ ही त्वचा की रंगत में भी निखार आती है। ये त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करने का काम करता है। त्वचा में एजिंग की समस्या को भी दूर करता है। चीकू का फेस पैक लगाने से त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में चीकू को मैश कर इसमें शहद और चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर लगा कर स्क्रब करें। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दे फिर गुनगुने पानी से फेस को धो ले।

मुंहासों और झुर्रियों को दूर करे केला फेस पैक (Banana face pack to remove acne and wrinkles)

केला एंटी-एक्ने व एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है जो मुंहासों और झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। त्वचा पर केला का फेस पैक अप्लाई करने से बाहरी त्वचा के साथ ही आंतरिक रूप से भी निखार आ सकता है। इसके साथ ही त्वचा की मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने का भी ये काम करता है।

चेहरे की चमक के लिए लगाए संतरा फेस पैक (Benefits of orange face pack)

संतरा एंटी बैक्टीरियल व एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो मुक्त कणों से त्वचा की रक्षा कर सकते हैं। ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम कर सकता है। इसके लगाने से चेहरे में चमक आती है। बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए केला का फेस पैक लगाने से आपको लाभ मिलेगा।

ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है पपीता फेस पैक (Papaya face pack acts as a bleaching agent)

पपीता का फेस पैक एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम कर सकता है, जो आपकी मृत कोशिकाओं को हटाकर नई व स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। केला का फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा की रंगत में काफी सुधार आ सकता है। इसके साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों की भी दूर करने में ये मदद करता है।

मुंहासे और झुर्रियों को दूर करे स्ट्रॉबेरी फेस पैक (Strawberry face pack to remove acne and wrinkles)

स्ट्रॉबेरी में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करते हैं। स्ट्रॉबेरी फेस पैक लगाने से चेहरे पर हो रहे मुंहासे और झुर्रियां गायब हो सकती हैं। इसके साथ ही ये त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj
App download animated image Get the free App now