आज के समय में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके लिए हम महंगी से महंगी दवा खाते हैं लेकिन फिर भी ठीक नहीं होती। डॉक्टर के चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं लेकिन इलाज कहीं नजर नहीं आता ऐसे में आयुर्वेद के जरिए कई बीमारियों को जड़ से भगाया जा सकता है। और चन्दनासव एक ऐसी औषधि है जिसके प्रयोग से कई बीमारियों को भगाया जा सकता है।
सबसे पहले तो ये बता दें कि, चन्दनासव एक आयुर्वेदिक औषधि है जो आसव विधि द्वारा बनाई जाती है, यह सिरप के रूप में होती है। यह औषधि पुरुषों में मू के साप वीर्य स्त्राव, पेशाब करते वक्त जलन एवं संक्रमण जैसी समस्याओं का खात्मा करती है। इसके अलावा महिलाओं में होने वाली लिकोरिया को भी खत्म करने में ये काफी मददगार है।
मूत्र संबंधी समस्या होती है खत्म
जिन पुरुषों को मूत्र संबंधी समस्या है वो इस औषधि का सेवन कर सकते हैं। मूत्र संबंधी रोग के साथ कई प्रकार के और रोगों को मिटाने में सहायक होते हैं। पुरुषों में मूत्र के साथ जब कभी वीर्य स्त्राव होता हैं तो यह औषधि इस को विकार दूर करने में मदद करती हैं। इसके अलावा पेशाब के वक्त जलन और संक्रमण को भी खत्म करने में लाभकारी है। साथ ही गुर्दा, मूत्राशय, मूत्रमार्ग में संक्रमण होने पर इसे पीने से आराम मिलता हैं।
लिकोरिया में फायदेमंद
महिलाओं में होने वाले सामान्य रोग लिकोरिया में भी चन्दनासव काफी लाभकारी है। इस रोग को श्वेत प्रदर भी कहा जाता है। यह स्त्रियों में होने वाली एक आम बीमारी है जिसमें श्वेत प्रदर का स्त्राव होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए इस औषधि का सेवन कर सकती हैं।
शरीर में गर्मी और जलन से राहत
चन्दनासव शरीर में गर्मी और जलन से राहत देने में मदद करती है। यह अपने शीतल गुणों से व्यक्ति के शरीर में जाकर राहत देती है। इसके अतिरिक्त यदि किसी को शरीर के कुछ भागों जैसे हाथ पैरों में या शरीर के और भी किसी अंग में जलन होती हैं तो चन्दनासव औषधि के सेवन से समस्या दूर होती हैं। यह औषधि रक्त को साफ करती है जिससे जलन और गर्मी की समस्या खत्म होती है।
पथरी में है लाभकारी
जब किडनी के फिल्टर करने वाले हिस्से में खराबी आ जाती है तो यूरिन के साथ कुछ रसायन अधिक हो जाते हैं जो धीरे-धीरे जम कर पथरी का निर्माण कर देते हैं। चन्दनासव औषधि का सेवन करने से यह शरीर के भीतर उन तत्वों को नहीं जमने देते हैं। साथ ही जमे हुए तत्वों को यूरिन के माध्यम से बाहर निकालने में सहायक होते हैं।
रक्त पित्त समस्या दूर होती है
चन्दनासव औषधि रक्त पित्त की समस्या में भी बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कई ऐसे तत्व मिलाए जाते हैं जो की शीतल होने की वजह से रक्त पित्त की समस्या को खत्म कर देते हैं। रक्त पित्त को नकसीर भी कहते हैं। इसके अलावा भी इस औषधि का कई और बीमारियों में प्रयोग किया जाता है।