बालों में घी लगाने के 5 फायदे-Baalo Me Ghee Lagane Ke Fayde

बालों में घी लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)
बालों में घी लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)

घी (Ghee) का सेवन स्वास्थ्य और स्किन दोनों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि घी स्वास्थ्य और स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। जी हां बालों में घी (Applying Ghee On Hair) लगाने से रूसी की समस्या, बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। साथ ही बाल संबंधी और भी परेशानियों में घी का उपयोग लाभदायक साबित होता है। क्योंकि घी में विटामिन-ए और विटामिन-ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य, स्किन और बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। आइए जानते हैं बालों में घी लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

बालों में घी लगाने के 5 फायदे

बाल होते हैं मुलायम

बालों में घी लगाने से बाल मुलायम (Soft Hair) और मजबूत बने रहते हैं, क्योंकि घी विटामिन ई के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इसके लिए बालों और जड़ में उगलियों की मदद से घी लगाना चाहिए, फिर 15-20 मिनट बाद बालों को पानी से धो लेना चाहिए।

बाल झड़ने की समस्या होती है दूर

आजकल ज्यादातर लोगों में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या देखी जा रही है, लेकिन अगर आप बालों में घी लगाते हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए घी में बादाम का तेल और नींबू का रस मिला लेना चाहिए, फिर बालों में 30 मिनट के लिए लगाना चाहिए। इसके बाद शैम्पू कर लेना चाहिए।

डैंड्रफ से मिलता है छुटकारा

बालों में डैंड्रफ (dandruff) की शिकायत होने पर बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं, साथ ही बाल कमजोर भी हो जाते हैं। लेकिन अगर आप बालों में घी लगाते हैं, तो इससे डैंड्रफ की शिकायत दूर होती है। इसके लिए घी में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाना चाहिए, फिर 20 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

दो मुंहे बालों की शिकायत होती है दूर

दो मुंहे बाल और डैमेज हेयर (damaged hair) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में घी लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए घी में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में 5 मिनट तक मालिश करनी चाहिए, फिर मालिश करने के 20 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

बालों का रूखापन होता है दूर

बालों में चमक लाने के लिए और बालों का रूखापन (hair dryness) दूर करने के लिए बालों में घी लगाना लाभदायक साबित होता है। इसके लिए घी में नारियल तेल मिलाकर बालों में मालिश करनी चाहिए, फिर 30 मिनट बाद बालों को धो लेना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।