सुहागा के फायदे

सुहागा के फायदे (sportskeeda Hindi)
सुहागा के फायदे (sportskeeda Hindi)

आयुर्वेद कई ऐसी औषधि हैं जो सेहत को किसी न किसी रूप में फायदा बहुंचाती है। वहीं, इसमें सुहागा (Borax Benefits ) भी शामिल है। यह एंकीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद मिलती है। आपको बता दें, सुहागा की तासीर गर्म होती है, जो आपके शरीर से बलगम को पिघलाकर इसे बाहर निकालने में व्यक्ति की मदद करती है। इसके साथ ही सुहागा का इस्तेमाल टूथपेस्ट और साबुन को बनाने के लिए भी किया जाता है। आइए जानते हैं सुहागा (Borax) के फायदे।

youtube-cover

सुहागा के फायदे : Benefits Of Borax In Hindi

आंखों की परेशानियां कम होता है -

अगर किसी को आंखों (Eyes) की परेशानियां हो रही है, तो इसे कम करने के लिए सुहागा का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल आंखों की सूजन, आंखों की लालिमा इत्यादि को शांत करने के लिए किया जाता है।

मुंह के छालों को कम करता है -

जब किसी के मुंह के छाले होते हैं (Mouth Ulcer) तो इसकी वजह से कई तरह की परेशानी होती है। इस परेशानी को कम करने के लिए सुहागा का उपयोग किया जाता है। वहीं, सुहागा मुंह के छालों को ठीक करने के साथ-साथ गले और मसूड़ों की सूजन को भी कम कर सकता है।

छाती का बलगम दूर करने के लिए -

फेफड़ों (Lungs) में जमा बलगम बाहर निकालने के लिए सुहागा आपकी मदद कर सकता है। सुहागा का इस्तेमाल कई तरह की जड़ी-बूटियों के साथ मिक्स करके किया जाता है, जो छाती की बलगम को दूर करता है। इसके साथ ही शरीर को अंदरुनी रूप से मजबूत कर सकता है।

यूरिन इन्फेक्शन से छुटकारा -

अगर किसी को यूरिन में इन्फेक्शन (Urine Infection) की परेशानी हो रही है, तो इसे दूर करने के लिए सुहागा का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुहागा बीमारियों से लड़ने और संक्रमण की परेशानी को कम करने में प्रभावी होता है।

डैंड्रफ की समस्या दूर करने के लिए -

डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या को दूर करने के लिए सुहागा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्कैल्प पर होने वाले संक्रमण और सूजन को कम कर सकता है, जिससे डैंड्रफ की परेशानी दूर होती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now