सोने से पहले नींबू पानी पीने के फायदे-Sone se pahle Nimbu pani peene ke fayde

सोने से पहले नींबू पानी पीने के फायदे
सोने से पहले नींबू पानी पीने के फायदे

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बॉडी को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है। पानी शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है। इसके साथ ही ये स्किन को मॉइश्चचाइज करता है। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू भी एक अच्छा सोर्स है और नींबू को पानी में डालकर पीने से शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सकता है। पानी शरीर को स्वस्थ बनाएं रखता है क्योंकि मनुष्य का शरीर लगभग 60 प्रतिशत पानी से बना होता है। हम सभी जानते हैं कि हमें अपनी बॉडी से गंदगी को निकालना भी बहुत जरुरी होता है और इसमें नींबू पानी बहुत कारगर साबित होता है। आपको शायद मालूम ना हो कि अगर आप रात को सोने से पहले रोजाना नींबू और पानी का सेवन करते हैं तो ये आपको कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है। ऐसे में आज हम आपको नींबू और पानी पीने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

सोने से पहले नींबू पानी पीने के फायदे - Sone se pahle Nimbu pani peene ke fayde

स्किन के लिए है फायदेमंद

सोने से पहले एक गिलास गर्म नींबू पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। इसके अलावा नींबू पानी स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। नींबू विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स होता है जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

डाइजेशन

रात को खाना के बाद नींबू पानी पीने से खाना आसानी से पच जाता है। इसके साथ ही इसके सेवन से कब्ज, अपच, गैस जैसी समस्या भी दूर होती है।

वजन को करता है कंट्रोल

नींबू पानी आपके वजन को कंट्रोल करने में भी मदद करता है और साथ ही फैट भी बर्न करता है। इसलिए सोने से पहले नींबू पानी का सेवन जरूर करें।

माउथ फ्रेशनर

सोने से पहले नींबू पानी पीना माउथ फ्रेशनर का भी काम करता है। ये आपके सांसों से आने वाली बदबू को दूर करता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj