आजकल लोगों में फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या काफी आम हो गई है। इस बीमारी में लिवर की कोशिकाओं में ज्यादा मात्रा में फैट जमा हो जाता है। इसके पीछे का कारण व्यक्ति का गलत खानपान, खराब जीवनशैली और शराब के अत्यधिक सेवन होता है। फैटी लिवर होने पर लिवर में सूजन बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से यह सही ढंग से अपना काम नहीं कर पाता है। लंबे समय तक यह समस्या रहने से लिवर सिरोसिस और लिवर डैमेज होने का भी खतरा रहता है। तो चलिए जानते हैं फैटी लिवर से चेहरे पर क्या परेशानियां देखने को मिलती हैं।
फैटी लिवर से चेहरे पर होने लगती हैं ये परेशानियां : Benefits Of Fatty Liver Symptoms On Face In Hindi
मुंहासे या एक्ने होना -
व्यक्ति के हार्मोनल में बदलाव के कारण चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने होना एक सामान्य बात है। लेकिन अगर आपको बार-बार यह समस्या हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। चेहरे पर मुंहासे या एक्ने की समस्या फैटी लिवर के लक्षण हो सकते हैं।
स्किन का पीला पड़ना -
चेहरे की त्वचा का पीला पड़ना फैटी लिवर का एक लक्षण हो सकता है। दरअसल, जब लिवर ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है, तो शरीर में बिलीरुबिन नामक पीले पदार्थ के निर्माण होने लगता है।
चेहरे पर लाल निशान -
अगर किसी के शरीर और चेहरे की स्किन पर रेड लाइन्स नजर आती है तो ये भी लिवर में खराबी का संकेत होता है। फैटी लिवर की समस्या होने पर ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ये निशान मकड़ी के जाले की तरह दिखते हैं।
ड्राई और खुजलीदार त्वचा होना -
ड्राई और खुजलीदार स्किन भी फैटी लिवर की समस्या का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, शरीर में पित्त बढ़ने के कारण स्किन बेहद ड्राई हो जाती है। साथ ही, त्वचा में खुजली भी होने लगती है।।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।