हरिद्रा खंड के फायदे: Haridra Khand Ke Fayde

हरिद्रा खंड के फायदे (फोटो - healthnews)
हरिद्रा खंड के फायदे (फोटो - healthnews)

हरिद्रा खंड जो बहुत सी समस्या को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है। इससे शीतपित्त, खुजली, एलर्जी और चर्म रोग दूर होते हैं। हरिद्रा खंड का सेवन करने के लिए मीठे दूध का प्रयोग अच्छा होता है। कई लोग हरिद्रा खंड को बाजार से ले आते हैं, लेकिन अगर इसे घर पर बनाया जाए तो इसका लाभ ज्यादा मिलता है। जानते हैं हरिद्रा खंड के फायदे।

हरिद्रा खंड के फायदे - Haridra Khand Ke Fayde In Hindi

एलर्जी की समस्या दूर - अक्सर कई लोगों में एलर्जी की समस्या जाती है। एलर्जी किसी को धुल से, किसी को कुछ खाने से, किसी को पेड़ पौधो से, व जानवर से भी हो जाती है। यदि आप भी कुछ इसी प्रकार की समस्या से परेशान है, तो आप हरिद्रा खंड का सेवन कर सकते हैं। इससे एलर्जी की समस्या में आराम मिलता है।

श्वास रोग को खत्म करती है - श्वास रोग की समस्या पहले अधिक उम्र के व्यक्तियोंमें देखी जाती थी। लेकिन अब अधिक वायु प्रदूषण के कारण श्वास रोग से कई युवा व छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ जाते है। जिसके कारण आपको कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी कुछ इसी प्रकार की समस्या से ग्रस्त है तो आप हरिद्रा खंड का सेवन करें।

पित्त रोग को खत्म करती है - अगर किसी का पाचन खराब है तो इसकी वजह से कई समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से पित्त रोग भी बढ़ सकता है। जब कभी आप भोजन करते है, और आपको पाचन तंत्र उस भोजन को पचाने में असमर्थ हो जाता है। तो आपको उल्टी होने लगती है, उल्टी में निकलने वाला हरे कलर के द्रव्य को पित्त कहा जाता है। यह द्रव्य आपके शरीर को गर्मी व उर्जा देने का कार्य करता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan