खदिर (खैर) की छाल के फायदे- Khadir (Khair) Ki Chaal Ke Fayde

खदिर (खैर) की छाल के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)
खदिर (खैर) की छाल के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)

आयुर्वेद में कई जड़ी बूटी का उपयोग किया जाता है, जो स्वास्थ्य को अनगिनत लाभ पहुंचाते हैं। उन्हीं में से एक जड़ी बूटी खदिर (Khadir) है, आयुर्वेद में खदिर की जड़, छाल, फूल, कत्था आदि का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही खदिर की तासीर भी ठंडी होती है, जो स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होती है। खदिरा की छाल का सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती है। क्योंकि खदिर में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटेरी, एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं। आइए जानते हैं खदिर के छाल के क्या-क्या फायदे होते हैं।

खदिर (खैर) की छाल के 6 फायदे

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए खदिर की छाल का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि खदिर में एंटी डायबिटिक प्रभाव पाया जाता है, जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होता है।

घाव या चोट लगने पर फायदेमंद

घाव या चोट लगने पर भी खदिर का उपयोग काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि खदिर की छाल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटेरी गुण होते हैं, इसलिए घाव या चोट लगने पर अगर आप छाल का पेस्ट बनाकर लगाते हैं, तो इससे घाव जल्दी भरता है।

सर्दी-खांसी में लाभदायक

जिन लोगों को सर्दी-खांसी (Cold and Cough) की शिकायत होती है, उनके लिए खदिर की छाल काफी फायदेमंद मानी जाती है। क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए अगर आप खदिर के छाल के पाउडर को मिश्री में मिलाकर खाते हैं, तो इससे सर्दी-खांसी में आराम मिलता है।

दांत दर्द में

दांतों दर्द की शिकायत होने पर अगर आप खदिर की छाल से मंजन करते हैं, तो इससे दांत दर्द की शिकायत से छुटकारा मिलता है।

दस्त होने पर

खदिर की छाल का सेवन दस्त (Diarreha) की शिकायत होने पर भी काफी फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि खदिर में एंटीडायरियल गुण पाए जाते हैं, इसलिए खदिर की छाल के पाउडर का सेवन करने से दस्त से छुटकारा मिल सकता है।

बालों के लिए फायदेमंद

अगर किसी के बाल में डैंड्रफ (Dandruff) की शिकायत है, तो उसे जामुन की छाल के पाउडर में खदिर की छाल का पाउडर मिलाकर स्कैल्प पर लगाना चाहिए। इससे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।