सदाबहार की पत्तियां और फूल दिखने में जितने ही खूबसूरत होते हैं इनके औषधीय गुण भी उतने ही काम के हैं, जी हां सदाबहार की पत्तियां सेहत के लिए बेहद गुणकारी होती है। सदाबहार की पत्तियों का आयुर्वेद में इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है, सदाबहार की पत्तियों के इस्तेमाल से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती है। क्योंकि सदाबहार की पत्तियां में एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको कई रोगों से बचाने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं सदाबहार की पत्तियों के क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं।
सदाबहार की पत्तियों के 6 अद्भुत स्वास्थ्य लाभ-Benefits Of Sadabahar Leaves In Hindi
गले के लिए फायदेमंद
गले में खराश या इंफेक्शन (Throat Infection) की समस्या होने पर अगर आप सदाबहार की पत्तियों का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद होता है। जी हां क्योंकि इसमें पाया जाने वाला तत्व गले से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए सदाबहार की पत्तियों के काढ़े का सेवन करना चाहिए।
इम्यूनिटी को करे बूस्ट
कमजोर इम्यूनिटी होने पर अगर आप सदाबहार की पत्तियों का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद होता है। जी हां अगर आप इन पत्तियों के काढ़े का सेवन करते हैं, तो इससे इम्यूनिटी बूस्ट (Boost Immunity) होती है। जिससे आपका वायरल संक्रमण से बचाव होता है।
ब्लड प्रेशर को करे कंट्रोल
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या होने पर अगर आप सदाबहार की पत्तियों का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद होता है। जी हां सदाबहार की पत्तियों में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
डायबिटीज में फायदेमंद
अगर आप डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं, तो आपके लिए सदाबहार की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। जी हां इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व शरीर में इंसुलिन के निर्माण में फायदेमंद होता है और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल होता है। इसके लिए पत्तियों के रस का सेवन करना चाहिए।
त्वचा के लिए फायदेमंद
सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल त्वचा (Skin) के लिए फायदेमंद होता है। जी हां अगर आप सदाबहार की पत्तियों का लेप बनाकर त्वचा पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती है। साथ ही स्किन इंफेक्शन से भी छुटकारा मिलता है।
कैंसर के खतरे को करे कम
कैंसर (Cancer) जैसी घातक बीमारी के खतरे को कम करने के लिए सदाबहार की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। जी हां सदाबहार की पत्तियों में मौजूद विन्क्रिस्टिन और विंब्लास्टिन एल्कलॉइड कैंसर की कोशिकाओं को पनपने से रोकने में मदद करते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।