प्रोटीन से भरपूर 10 सब्जियां जो खानी जरूरी है

Image result for soybean

यदि आप जिम जाते हैं और प्रोटीन के लिए केवल मीट (मांसाहार) पर निर्भर हैं तो हम आपको बता दें कि सब्ज़ियों से भी आपको भरपूर प्रोटीन मिल सकता है जोकि चौंकाना वाला नतीजा दे सकता है। आप दिन के हर भोजन में प्रोटीन युक्त सब्ज़ियों को शामिल कर सकते हैं जिनसे आपको भरपूर प्रोटीन पाने में मदद मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कौनसी हैं वो 10 सब्ज़ियां जिनसे आप पा सकते हैं खूब सारा प्रोटीन।


#1 सोयाबीन

सोयाबीन में बाकी बीन्स के मुकाबले सबसे ज़्यादा प्रोटीन होता है। एक कप पके हुए सोयाबीन में 28 ग्राम प्रोटीन होता है। ये 150 ग्राम चिकन में पाए जाने वाले प्रोटीन के ही बराबर है। सोयाबीन में 17 ग्राम कार्बोहइड्रेट और 15 ग्राम फैट भी होते हैं जोकि इसे और भी पौष्टिक बनाता है। सोयाबीन में मौजूद फाइबर इसे पाचन शक्ति के लिए बेहतर बनाता है।

#2 मसूर की दाल

Related image

आप जानकार हैरान हो जाऐंगे कि एक कप पकी हुई मसूर की दाल में 18 ग्राम प्रोटीन होता है। और अगर कैलोरीज़ की बात करें तो बस 230। साथ ही मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर और माइक्रोन्यूट्रिएंट होते हैं जोकि सेहत के लिए लाभदायक हैं। आप इस सालाद के तौर पर या सूप में डालकर भी खा सकते हैं।

#3 पालक

Image result for spinach

पालक भी प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। साथ ही चूँकि पालक हरी सब्ज़ी है तो जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं, इसमें आपको विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट भी मिलेंगे। आधे कप पालक में आपको 3 ग्राम प्रोटीन मिलेगा।

#4 ब्रोकली

Image result for broccoli

ये गोभी की तरह दिखने वाली सब्ज़ी फैट मुक्त प्रोटीन का एक ज़बरदस्त स्रोत है। एक कप ब्रोकली में 2.6 ग्राम प्रोटीन होता है और भरपूर विटामिन C और K होता है। ब्रोकली में अच्छी मात्रा में फोलेट होता है जो कैंसर का खतरा कम करने में मदद करता है। आप इसे सलाद और सूप में डालकर भी खा सकते हैं।

#5 मटर

Image result for peas

9 ग्राम प्रोटीन और 5.5 ग्राम फाइबर के साथ मटर एक शानदार विकल्प है। मटर में विटामिन A और C, फॉसफोरस, थायमिन और आयरन होता है जोकि इसे पौष्टिक बनाता है। वो लोग जो हृदय रोगों से ग्रसित हैं उनके लिए मटर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद फोलेट और विटामिन B हृदय रोगों के खतरे को कम करता है।

#6 शतावरी

Image result for शतावरी

शतावरी एक ऐसी सब्ज़ी है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन है। 100 ग्राम शतावरी में 2.4 ग्राम प्रोटीन होता है। शतावरी में मौजूद फाइबर आपका पेट भरा भरा रखता है जिससे आपको बार बार भूख नहीं लगती। इसमें विटामिन K, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं।

#7 कद्दू के बीज

Image result for pumpkin seeds

लगभग 28 ग्राम कद्दू के बीजों में 5 ग्राम प्रोटीन होता है जोकि एक अंडे में मौजूद प्रोटीन से थोड़ा ही कम है। कद्दू के बीज गैस्ट्रिक, फेंफड़े, ब्रेस्ट और कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे से बचाते हैं। इसमें L-ट्रिपटोफन होता है जिससे अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है।

#8 स्प्राउट (अंकुरित)

Image result for sprouts

एक कप पके हुए स्प्राउट्स में 2.5 ग्राम प्रोटीन होता है। साथ ही इसमें लेसिथिन होता है जिससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है और ज़िंक भी होता है जिससे शरीर को काम करने में आसानी होती है। स्प्राउट अलग अलग तरह के होते हैं और सभी में भरपूर प्रोटीन और मिनरल की मात्रा होती है।

#9 स्वीट कॉर्न

Image result for sweet corn

ये आपको हर तरह के मौसम में आसानी से मिल जाएगा। स्वीट कॉर्न खाने में तो स्वादिष्ट है ही साथ ही इसकी पौष्टिक गुणवत्ता भी लाजवाब है। एक पूरे स्वीट कॉर्न में लगभग 4.68 ग्राम प्रोटीन होता है। आप इसे सब्ज़ियों में डालकर भी खा सकते हैं और कच्चा भी खा सकते हैं।

#10 आलू

Related image

आलू को हमेशा कम करके आँका जाता है लेकिन आलू में भी प्रोटीन होता है जिसे अक्सर हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं। एक आलू में लगभग 5 ग्राम प्रोटीन होता है। इतना ही नहीं आलू में विटामिन C और विटामिन B-6 भी होते हैं जो इसे और पौष्टिक बनाते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications