जितना जरूरी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता, उतना ही जरूरी स्किन (SKin) की देखभाल करना भी होता है। स्किन की देखभाल न करने की वजह से स्किन संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप एलोवेरा (Alovera) और गुलाब जल (Gulab jal) का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा पर निखार आता है। क्योंकि एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए अगर आप एलोवेरा में गुलाब जल मिलाकर लगाते हैं, तो स्किन संबंधी कई परेशानियां दूर होती है। जानिए चेहरे पर एलोवेला और गुलाबजल लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
इस तरह लगाएं फेस पैक
एलोवेरा जेल और गुलाब जल चेहरे पर लगाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच गुलाब जल ले लेना चाहिए, फिर इन दोनों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए, आप चाहे तो इसमें हल्का सा वैस्लीन भी मिला सकते हैं। जब पेस्ट तैयार हो जाएं तो 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखना चाहिए, इसके बाद साफ पानी से मुंह धो लेना चाहिए।
चेहरे पर एलोवेरा और गुलाब जल लगाने के फायदे (Chehre Par Alovera Aur Gulab Jal Lagane Ke Fayde In Hindi)
पिंपल्स की शिकायत होती है दूर
एलोवेरा और गुलाब जल के फेस पैक का लगाने से पिंपल्स (Pimples) की शिकायत खत्म हो जाती है। आजकल ज्यादातर लोगों में पिंपल्स की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन अगर आप इस पैक को रोजाना चेहरे पर रात में सोते समय लगाते हैं, तो पिंपल्स से छुटकारा मिलता है।
दाग धब्बे होते हैं दूर
आजकल पिंपल्स होने की वजह से कई बार दाग धब्बों की शिकायत भी हो जाती है। लेकिन अगर आप एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक लगाते हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
डार्क सर्कल होते हैं खत्म
डार्क सर्कल (Dark Circle) की शिकायत होने पर भी एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक काफी लाभदायक साबित होता है, अगर किसी को आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हो, तो उसे रोजाना रात में सोते समय गुलाब जल और एलोवेरा के फेस पैक को लगाना चाहिए। इससे डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।
स्किन पर बनी रहती है नमी
मौसम बदलने की वजह से कई बार स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन अगर आप एलोवेरा और गुलाब जल का पैक लगाते हैं, तो इससे स्किन नमी बनी रहती है। क्योंकि ऐलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को पोषक तत्व देता है।
टैनिंग की शिकायत होती है दूर
गर्मियों के मौसम में टैनिंग (Tanning) की शिकायत हो जाती है, जिसकी वजह से स्किन पर खुजली की समस्या शुरू हो जाती है। लेकिन अगर आप एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इस टैंनिग की शिकायत दूर होती है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।