चेहरे से डेड स्किन हटाने के घरेलू नुस्खे- Chehre Se Dead Skin Hatane Ke Gharelu Nuskhe

चेहरे से डेड स्किन हटाने के घरेलू नुस्खे(फोटो-Sportskeeda hindi)
चेहरे से डेड स्किन हटाने के घरेलू नुस्खे(फोटो-Sportskeeda hindi)

हर किसी की चाहत होती है कि वो खूबसूरत दिखे। लेकिन कई बार प्रदूषण, गदंगी या अच्छी तरह से त्वचा की देखभाल न करने की वजह से स्किन डेड (Dead Skin) होने लगती है। जिसकी वजह स्किन रूखी हो जाती है। साथ ही स्किन पर खुजली होने लगती है और स्किन का रंग भी गहरा होने लगता है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए चेहरे से डेड स्किन सेल्स को कैसे खत्म किया जा सकता है।

चेहरे से डेड स्किन हटाने के घरेलू नुस्खे (Chehre Se Dead Skin Hatane Ke Gharelu Nuskhe In Hindi)

शहद और चीनी

शहद (Honey) और चीनी (Sugar) की मदद से आप अपने चेहरे के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पा सकते हैं। क्योंकि शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से रंग भी साफ होता है। इसके लिए एक चम्मच चीना और शहद ले लेना चाहिए, फिर उससे चेहरे पर 10 मिनट तक स्क्रब करना चाहिए। इसके बाद ठंडे पानी से धो लेना चाहिए।

एलोवेरा, चावल का आटा और शहद

एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एलोवेरा (Alovera) के साथ चावल का आटा और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बना लेना चाहिए। फिर इससे चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए।

कॉफी, नारियल तेल और नींबू

कॉफी (Coffee) भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। कॉफी से चेहरे की मृत कोशिकाओं को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच कॉफी में नारिलय तेल और नींबू का रस मिला लेना चाहिए। फिर इससे स्क्रब करना चाहिए।

ब्राउन शुगर और नारियल तेल

ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की मदद से भी चेहरे के डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर में नारियल का तेल मिला लेना चाहिए। फिर उसे चेहरे पर मसाज करना चाहिए। इसके बाग गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए।

संतरे का छिलका और दूध

संतरा का छिलका स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इससे स्किन की गदंगी साफ हो जाती है। इसके लिए संतरे के छिलके के पाउडर में दूध मिला लेना चाहिए। फिर उससे चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करनी चाहिए। इसके बाद पानी से धो लेना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava