इंक्लाइन बैंच प्रेस
इंक्लाइन बैंच प्रेस में बैंच करीब 45 डिग्री के कोण पर होता है। इसके भी आप 3 सेट कर सकते हैं और सभी सेट्स में 8-10 Reps होने ही चाहिए। इसे भी रोड या डम्बल दोनों के जरिए किया जा सकता है। डम्बल या रोड को ऊपर से नीचे धीरे-धीरे लाएं। जो भी एक्सरसाइज़ करें, उसमें धीरे-धीरे मूवमेंट होनी चाहिए, इससे मसल्स पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
Edited by Staff Editor