कॉफी (Coffee) न सिर्फ पीने के काम आती है बल्कि कॉफी के और भी कई फायदे होते हैं। कॉफी को पीने के साथ साथ आप इसको लगाकर भी इसके लाभ ले सकते हैं। आजकल लोग कॉफी का कई तरह से इस्तेमाल करने लगे हैं। जैसे मेहंदी में मिलाकर लगाना, त्वचा के लिए कॉफी का इस्तेमाल करना। आज इस लेख में हम आपको कॉफी की कुछ ऐसी ही ब्यूटी टिप्स (Beauty tips) देंगे। जिससे कॉफी का उपयोग करने से आपका चेहरा चमक उठेगा। साथ ही गर्मियों की वजह से आई चेहरे की टैनिंग को हटाने में भी ये मास्क मदद करेगा। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं, कॉफी के ब्यूटी टिप्स के बारे में तो आगे लेख जरूर पढ़ें।
कॉफी का फेस मास्क लाएगा त्वचा में ग्लो, जानें उपयोग करने का तरीका Coffee face mask will bring glow to the skin, know how to use it in hindi
कॉफी का फेस मास्क बनाने के लिए -
1 चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
1 चम्मच शहद (Honey)
1 चम्मच दही (Curd)
1 चम्मच कॉफी पाउडर (Coffee powder)
इन सभी सामग्री को एक बॉउल में एक साथ मिला लें। अच्छा सा पेस्ट तैयार होने के बाद, सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से धोएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे से लेकर गले तक कवर करें। जब ये पेस्ट सूख जाए, तो पानी से अपने चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करते हुए इसे साफ करें और इसके साफ हो जाने के बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोलें।
इस प्रक्रिया को करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से कॉफी मास्क लगाने के कारण खुले हुए पोर्स बंद हो जाएंगे। जिससे पिंपल्स (Pimples) नहीं निकलेंगे और धूल से भी आपकी त्वचा बची रहेगी। इस तरह अगर आप महीने में कम से कम 2 से 3 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके चेहरे की टैनिंग (Remove Tanning) हटाने लगेगी और आपका चेहरे ग्लो (Glowing face) करने लगेगा।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।