डायबिटीज़ की वजह से हड्डियां हो सकती है कमजोर- diabetes ki wajah se haddiya ho sakti hai kamjor

डायबिटीज़ की वजह से हड्डियां हो सकती है कमजोर
डायबिटीज़ की वजह से हड्डियां हो सकती है कमजोर

डायबिटीज होने पर यह शरीर के कई अंगों के काम को प्रभावित करता है। इसका सबसे ज्यादा असर किडनी, हृदय, आंखों और मस्तिष्क पर पड़ता है। इसके अलावा हड्डियां भी प्रभावित होती हैं। डायबिटीज होने पर हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। इसका सबसे ज्यादा असर जोड़ों पर पड़ता है। एक शोध के मुताबिक मधुमेह से ग्रस्त महिलाएं जिनकी उम्र 40 से अधिक हो, उनमें नॉन वर्टेब्रल फैक्चर का खतरा 30 फीसदी बढ़ जाता है।

ऑस्टियोपोरोसिस का होता है खतरा (Risk of osteoporosis)

एक रिसर्च की माने तो, टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों की बोन क्वालिटी बेहद कमजोर होती है और इससे हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस हो जाती है। लंबे समय से इस बीमारी से पीड़ित मरीजों, अनियंत्रित रक्त शर्करा और जो लोग इंसुलिन लेते हैं उनमें इस बीमारी का खतरा अधिक होता है।

हड्डियों को कैसे प्रभावित करता है हाई ब्लड शुगर (How high blood sugar affects bones)

अनियंत्रित ब्लड शुगर शरीर में बोन सेल्स के फॉर्मेशन को रोकता है जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसके साथ ही शुगर के मरीज जिसका किडनी डैमेज हो चुका हो, उनके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है जिससे हड्डियां प्रभावित होती हैं। इसके अलावा, कई दवाइयां जो शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक हैं, उनके सेवन से साइड इफेक्ट के कारण हड्डियों को नुकसान हो सकता है।

क्यों रहता है टाइप 1 डायबिटीज मरीजों को ज्यादा खतरा (Why Type 1 diabetes patients are at higher risk)

हड्डियां कमजोर होने के सबसे ज्यादा मामले उन लोगों में देखे गए हैं, जो लंबे समय से डायबिटीज से प्रभावित हैं और लगातार इंसुलिन का प्रयोग कर रहे हैं। दरअसल टाइप 1 डायबिटीज ज्यादातर कम उम्र में ही हो जाता है और जब हड्डियों का विकास हो रहा होता है तब ऐसे लोगों के ब्लड में शुगर बढ़ी होने के कारण हड्डियां अच्छी तरह मजबूत नहीं हो पाती हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications