सुपारी खाने के नुकसान - Supari Khane ke nuksan

सुपारी खाने के नुकसान(फोटो: Jagran.com)
सुपारी खाने के नुकसान(फोटो: Jagran.com)

भारत में काफी लोग पान खाने के शौकीन होते हैं। कई जगहों पर मेहमानों को स्वागत के वक्त पान खिलाया जाता है। या फिर किसी भी शुभ काम में पान खाकर भी शुरुआत किया जाता है। इस पान में कई चीजें मिलाई जाती हैं जिसमें से एक है सुपारी। ये सुपारी जितना फायदा करती है उतना ही नुकसान भी। इसके सेवन से थोड़ी ऊर्जा और खुशी मिलती है लेकिन ज्यादा सेवन करना खतरनाक साबित हो सकती है।

सुपारी को औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में कई रोगों के उपचार के लिए इसे प्रयोग किया जाता है। सुपारी का उपयोग एनीमिया, पाचन, कब्ज, दांत से संबंधित विकार और दर्द से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है। लेकिन इसके नुकसान भी हैं...

सुपारी खाने के नुकसान (Side Effects of Betel Nut in Hindi)

मसूड़ों को नुकसान

कुछ लोगों को रोजाना सुपारी चबाने की आदत होती है। इससे धीरे-धीरे मसूड़ें प्रभावित होने शुरू हो जाते हैं। ऐसे करने से मुंह के अल्सर होने का खतरा होता है।

बढ़ जाता है गले के कैंसर का खतरा

सुपारी के अधिक सेवन से गले का कैंसर हो सकता है, इसे घेंघा कैंसर भी कहते हैं। इसमें मौजूद तत्व सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है, इससे घेंघा कैंसर का खतरा बढ़ जाता है जो किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ज्यादा सुपारी का सेवन करने से बचना चाहिए।

मुंह का कैंसर

सुपारी में मौजूद तत्व सिर्फ गले का कैंसर ही नहीं बल्कि मुंह के कैंसर को भी जन्म देते हैं। ऐसे में अधिक मात्रा में सुपारी खाने से बचना चाहिए।

हाई ब्लड प्रेशर

सुपारी चबाने वाले लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी घेर लेती है। ऐसे में व्यक्ति चिंता, एकाग्रता, संवेदनशीलता, नींद की कमी की परेशानी से ग्रस्त होने लगता है

इसके अलावा भी सुपारी खाने के कई नुकसान हैं, जैसे कि....

चेहरे पर लाली का आना

अत्यधिक पसीना आना

सांस लेने में तकलीफ

पुतलियों का सिकुड़ना

अत्यधिक प्यास लगना

पेट में दर्द

डायरिया की समस्या

मांसपेशियों में दर्द

धड़कन का धीमा होना

बेहोशी आना

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment