दिवाली में पटाखों से हाथ जलने पर न हो परेशान, अपनाएं असरदार उपाय 

दिवाली में पटाखों से हाथ जलने पर न हो परेशान, अपनाएं असरदार उपाय
दिवाली में पटाखों से हाथ जलने पर न हो परेशान, अपनाएं असरदार उपाय

दीपावली (Diwali) का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है। इसमें लोग तरह तरह के पटाखे जलाते हैं। पटाखे जलाते समय हमें हमेशा सावधानी भी बरतनी चाहिए। लेकिन कई बार लोग ज्यादा उत्साह में ये भूल जाते हैं कि पटाखों से बड़े हादसे हो सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पटाखे से कोई अनहोनी न हो। लेकिन फिर भी अगर पटाखे जलाते समय हाथ जल जाए, तो आप घबराएं नहीं बल्कि इसकी जगह कुछ ऐसा उपाय कर सकते हैं जिससे पटाखे की जलन से आराम मिल सके और इससे पड़ने वाले छाले भी आपके हाथों में न हो। तो आइए जानते हैं पटाखों से हाथ जलने पर क्या उपाय कर सकते हैं।

पटाखों से हाथ जलने पर न हो परेशान, करें ये उपाय - Do not worry if your hands are burnt by firecrackers, do these measures

एलोवेरा (Aloe Vera) - दिवाली (Diwali) के समय कई बार असावधानी के कारण पटाखे जलाते समय हाथ जल जाता है। जिससे लोग घबरा जाते हैं और इस घबराहट में बर्फ को मलने लग जाते हैं। लेकिन बर्फ की जगह आप अगर एलोवेरा का उपयोग करते हैं, तो इससे जली हुई जगह पर आराम मिलेगा, साथ ही इससे दाग भी नहीं पड़ेगा। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) गुण होते हैं, जो बहुत फायदेमंद होता है।

पानी डालें (Use water) - हाथ जलने पर बर्फ की जगह पानी में हाथ डालें। बर्फ को लगाने से हाथों में छाले के दाग पड़ सकते हैं। इसलिए तुरंत ठंडे पानी में हाथ डालें।

टूथपेस्ट (Toothpaste) - पटाखों के जलने से आप उसपर टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। टूथपेस्ट लगाने से जली हुई जगह पर छाले नहीं पड़ते।

शहद (Honey) - शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं इसलिए शहद को जले हुए पर लगाने से जलन नहीं होती। साथ ही इससे जले हुए पर छाले भी नहीं पड़ते हैं।

खीरा (Cucumber) - हाथ जलने पर आप उसपर खीरा छीलकर भी रख सकते हैं। खीरा में बहुत ठंडा होता है जिससे जले हुए पर ठंडक मिलती है इसलिए इसका उपयोग भी किया जा सकता है। बस ध्यान रहे कि खीरा कड़वा न हो।

नारियल का तेल (coconut oil) - नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जिसको जलने वाले त्वचा पर इस तेल को लगाने से जलन में आराम मिलता है साथ ही इसके उपयोग से त्वचा पर छाले भी नहीं पड़ते और न ही किसी तरह का इंफेक्शन होता है।

पटाखे जलाते समय रखें सावधानी - Be careful while lighting firecrackers

पटाखे जलाते समय सिल्क, नायलॉन, सिंथेटिक के कपड़ों को बिल्कुल भी न पहनें। क्योंकि इसमें आग बहुत ज्यादा जल्दी पकड़ती है।

पटाखे जलाते समय अगर कहीं आग लग जाए, तो उस पर मिट्टी या रेत डालकर उसे बुझाऐं।

हाथों में पकड़कर पटाखों को भूलकर भी न जलाएं।

जहां भी आप पटाखे जला रहे हो, वहां पानी की बाल्टी जरूर रखें।

बच्चों को पटाखों से दूर रखें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki