सूखे अंजीर और किशमिश साथ खाने के फायदे

सूखे अंजीर और किशमिश साथ खाने के फायदे (sportskeeda Hindi)
सूखे अंजीर और किशमिश साथ खाने के फायदे (sportskeeda Hindi)

अंजीर और किशमिश दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और दोनों ही सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। अंजीर (anjeer benefits) में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा किशमिश (raisins benefits) भी प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, कॉपर, विटामिन बी6 और मैंगनीज का अच्छा सोर्स है। अगर इन दोनों का सेवन एक साथ किया जाए तो, कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं। अंजीर और किशमिश (anjeer aur kishmish) खाने के फायदों के बारे में।

youtube-cover

सूखे अंजीर और किशमिश साथ खाने के फायदे : Dry Figs And Raisins Benefits In Hindi

हड्डियां मजबूत बनाए (strong bones food) -

अंजीर और किशमिश (anjeer or kishmish benefits) पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम के अच्छे सोर्स हैं। इन दोनों के सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं।

कमजोरी दूर करे (foods to cure weakness) -

अंजीर और किशमिश में मौजूद तत्व कमजोरी भी दूर करते हैं। सुबह खाली पेट इन दोनों को खाने से कमजोरी, थकान, दुबलेपन की समस्या ठीक होती है।

खून की कमी पूरी करे (how to cure anemia in females) -

अंजीर और किशमिश को साथ में खाने से खून की कमी को पूरा किया जाता है। शरीर में खून की कमी होने पर एनीमिया की समस्या होती है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो अंजीर और किशमिश जरूर लें। अंजीर और किशमिश में अच्छी मात्रा में आयरन होता है, इससे खून की कमी दूर होती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now