मुंह सूखना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत, हो जाएँ सावधान 

मुंह सूखना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत, हो जाएँ सावधान
मुंह सूखना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत, हो जाएँ सावधान

कई बार बहुत ज्यादा पानी पीने के बावजूद भी मुंह सूखता है। जिस पर हम बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये एक गंभीर समस्या हो सकती है। गर्मियों में अगर मुंह सूखता है, तो ज्यादा चिंता की बात नहीं होती। लेकिन अगर आपका मुंह सर्दियों में भी सूख रहा है, तो ये चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि सर्दियों में हमारे शरीर को ज्यादा पानी को आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में अगर मुंह सूखे, तो इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए आज हम आपको आगे के लेख में इसी बात की जानकारी देने वाले हैं कि मुंह सूखना किन बीमारियों का संकेत हो सकता है।

मुंह सूखना हो सकता है कई बीमारियों का संकेत, हो जाएँ सावधान Dry mouth can be a sign of many diseases, be careful in hindi

डायबिटीज (Diabetes) - मुंह सूखने का कारण हाई डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है। शरीर में मौजूद कोशिकाएं जब इंसुलिन प्रतिरोध हो जाती हैं, तो किडनी को ब्लड से शुगर की अधिक मात्रा को अलग करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ता है। इस दौरान बहुत बार बाथरूम आने लगती है जिस कारण से आप बार बार प्यासे हो जाते हैं।

हाइपरकैल्सीमिया (Hypercalcemia) - ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में कैल्शियम लेवल खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है। यह अतिसक्रिय पैराथायराइड ग्रंथियां, टीवी (TB) और कैंसर के कारण हो सकता है। प्यास लगना हाइपरकैल्सीमिया का पहला लक्षण हो सकता है। ब्लड में कैल्शियम की अत्यधिक मात्रा हड्डियों को कमजोर कर सकती है और किडनी स्टोन की समस्या भी हो सकती है।

ट्यूमर - ट्यूमर की समस्या के कारण लार ग्रंथियों को हटाने से भी मुंह सूख सकता है।

मुंह सूखने के लक्षण - Symptoms of dry mouth

मुंह के अंदर ड्राईनेस होना

जीभ में सूखापन होना

सलाइवा का गाढ़ा होना

मुंह से बदबू आना

बार बार प्यास का लगना

ये सभी लक्षण होते हैं मुंह सूखने के।

youtube-cover

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now