साइकिलिंग खुद को फिट रखने का एक अच्छा तरीका है लेकिन अगर आप उसे ना कर सकें, तो आपके पास अन्य ऑप्शन मौजूद हैं। एक्सरसाइज़ बाइक एक वर्कआउट के लिए अच्छा तरीका है। इनके बारे में जानना और इन्हें ढूंढना एक बड़ा और मुश्किल काम है। आप कम्फर्ट चाहते हैं या टेक्नॉलजी या फिर आपका ध्यान है इनको खरीदने में लगने वाले पैसे पर है। वैसे अगर देखा जाए तो टेक्नॉलजी और पैसे के बीच एक गहरा संबंध है। जितना ज़्यादा पैसा होगा, उतनी ही अच्छी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल आप कर सकेंगे।
आप अगर इन्हें अपनी सेहत के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा चुनी गई फायदे, फीचर्स और पैसे वाली इन 10 एक्सरसाइज़ बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको उनके बारे में बताते हैं:
#10 एरोफिट ए.एफ. 32
अगर आप शुरुआत करने के लिए किसी एक्सरसाइज़ बाइक को चुनना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। 90 किलो तक के वज़न वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 838 मिमी. X 533 मिमी. X 1220 मिमी. के डाइमेंशन वाली इस बाइक को सभी पसंद करते हैं। ये 8 स्तर की घर्षण रहित शक्ति प्रदान करता है जिससे आप एक अच्छी एक्सरसाइज़ कर पाते हैं। इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले है जो दो एए बैटरी पर चलता है, और जो गति, दूरी समय, कैलोरी की सही जानकारी देता है। इसकी कीमत ₹8,000 है।
#9 एरोफिट डब्लूबी 650
एरोफिट डब्लूबी 650 का इस्तेमाल 95 किलो तक के वज़न वाले लोग कर सकते हैं। इसके डाइमेंशन हैं 940 मिमी. X 610 मिमी. X 1220 मिमी.। इसके फाइबर व्हील का कुल घेराव 430 मिमी. है। एक एलसीडी डिस्प्ले और दो एए बैटरी के साथ ये एक्सरसाइज़ बाइक आपको गति, दूरी, समय, तथा कैलोरी की सही जानकारी देता है। इससे आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। इसकी कीमत ₹8,500 है।
हेल्थ-फिटनेस, डाइट और एक्सरसाइज़ करने के तरीकों से जुड़ी सभी जानकारियां स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#8 कोबो एयर बाइक डीलक्स
इस एक्सरसाइज़ बाइक में कुछ खूबियां, और खामियाँ भी हैं। इसका वज़न 20 किलो से कम है और इसकी सीट पोज़िशन आसानी से सही की जा सकती है। डिजिटल मीटर आपकी दूरी, समय, स्पीड और कैलोरी का ध्यान रखता है। इस प्रोडक्ट में आवाज़ नहीं होती जिसकी वजह से ये काफी अच्छा प्रोडक्ट है। इसे इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए आपको इस बाइक को पखुद ही जोड़ना पड़ेगा। 120 किलोग्राम तक के वज़न वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹5,000 है।
#7 कॉस्को सीईबी ट्रिम 300 यू
कॉस्को सीईबी ट्रिम 300 यू, फिटनेस और स्पोर्ट्स में एक बड़े नाम कॉस्को का एक ज़बरदस्त प्रोडक्ट है। 21 किलोग्राम के वज़न वाली ये मशीन इस्तेमाल और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी आसान है। इसके डाइमेंशन हैं 900 मिमी. X 540 मिमी. X 1350 मिमी.। इसकी कीमत ₹16,000 है।
#6 कॉस्को सीईबी ट्रिम 400 आर
अगर आप एक ऐसी एक्सरसाइज़ बाइक का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो ना केवल सेहत के लिए अच्छी हो। बल्कि उसका डिज़ाइन भी काफी अच्छा हो, तो कॉस्को सीईबी ट्रिम 400 आर एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें उपलब्ध एलसीडी स्क्रीन आपको समय, स्पीड, दूरी, कैलोरी और प्लस के बारे में सही जानकारी देता है। 100 किलोग्राम तक के वज़न वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके डाइमेंशन हैं 1350 मिमी. X 640 मिमी. X 1000 मिमी. और इसकी कीमत ₹16,000 है।
#5 एरोफिट ए.एफ. 6.3 आर
100 किलोग्राम तक के वज़न वालों के लिए ये एक अच्छी एक्सरसाइज़ बाइक है। इसका इस्तेमाल वो भी कर सकते हैं जिन्हें घुटनों या पीठ की दिक्कत हो। इसमें मौजूद एलसीडी डिस्प्ले दो एए बैटरीज़ से चलता है और उसमें आप समय, दूरी, कैलोरी, तथा प्लस को कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके डाइमेंशन हैं 1295 मिमी. X 610 मिमी. X 990 मिमी. और इसकी कीमत ₹25,000 है।
#4 रीबॉक जेडआर8
इस एक्सरसाइज़ बाइक में काफी सुविधाएँ होती हैं। एक बैकलाइट एलसीडी स्क्रीन आपके समय, स्पीड, दूरी और प्लस की जानकारी को स्पष्ट रूप से दिखाती है। 9 किलोग्राम के फ्लाईव्हील और एडजस्टेबल पेडल की वजह से वर्कआउट में काफी फायदा मिलता है। इसके फीचर्स आपको एक अच्छा शरीर पाने में मदद करते हैं।120 किलोग्राम तक के वज़न वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी डाइमेंशन 1020 मिमी. X 480 मिमी. X 1320 मिमी. हैं और कीमत ₹30,000 है।
#3 बीएसए डोराट्रॉन सीएक्स 006
फिटनेस और एक्सरसाइज़ की दुनिया में बीएसए एक जाना पहचाना नाम है। 1949 में शुरू हुई कंपनी ने भारत में फिटनेस से जुडी चीज़ों का मापदंड तय किया है। डिस्प्ले ट्रैक में समय, स्पीड, दूरी और कैलोरी को नापा जा सकता है। अगर आपका वज़न 100 किलोग्राम तक है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹14,000 है।
#2 एरोफिट ए.एफ. 110
एरोफिट ए.एफ. 110 एक स्पिन एक्सरसाइज़ बाइक है जो वर्कआउट में फायदा करती है। इसमें मौजूद कई प्रकार के फीडबैक डिस्प्ले आपको समय, दूरी, स्पीड और कैलोरी से जुडी जानकारी बताते हैं। यदि आपका वज़न 100 किलोग्राम है और आप अपने शरीर को फुर्तीला या अच्छे शेप में लाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा उपाय है। इस मशीन में आपको हॉरिजॉन्टल (ज़मीन की सीध में), और वर्टिकल (ज़मीन से 90° की दिशा में) बैलेंसिंग पैडल्स मिलते हैं जो काफी अच्छे होते हैं और एडजस्ट भी किए जा सकते हैं। इसकी डाइमेंशन 1220 मिमी. X 508 मिमी. X 1220 मिमी. हैं और कीमत ₹19,000 है।
#1 कॉस्को सीईबी 604 ए
ये एक्सरसाइज़ बाइक शरीर के सभी अंगों पर काम कर सकती है क्योंकि इसमें मौजूद ऑप्शंस आपको ऐसा करने का मौका देते हैं। 100 किलोग्राम तक के वज़न वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके डाइमेंशन हैं 1050 मिमी. X 540 मिमी. X 1160 मिमी. हैं और कीमत ₹11,000 है।