आजकल शादी तय होते ही लड़कियां और लड़के दोनों ही अपने चेहरे को लेकर बहुत ज्यादा कॉनशियस हो जाते हैं। अच्छा दिखने के लिए महंगे महंगे कपड़े खरीदने के साथ ही चेहरे को चमकाने के लिए तरह तरह के कॉस्मेटिक का उपयोग भी करने लगते हैं। लेकिन कुछ समय के लिए वो कॉस्मेटिक आपके चेहरे को सुंदर जरूर बना देते हैं। लेकिन लंबे समय तक ये सुंदरता बरकरार नहीं रख पाते हैं। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका चेहरा लंबे समय तक सुंदर बना रहे, तो आप इन महंगे कॉस्मेटिक की जगह, घरेलू उपाय अपनाकर खुद के चेहरे पर निखार ला सकते हैं। इसके लिए आपको बस घर पर ही रहकर, आगे लेख में बताए गए तरीकों को अपनाना होगा। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो उपाय जिससे चेहरे पर आएगा निखार-
शादी से पहले पाएं चेहरे पर जबरदस्त निखार, आज ही अपनाएं ये उपाय Get tremendous glow on your face before marriage, adopt these 6 measures today in hindi
बेसन और हल्दी का पैक लगाएं (Apply gram flour and turmeric pack) - शादी होने के पहले सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनका चेहरा नेचुरल सुंदर दिखे। इसके लिए आप बेसन, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकती हैं। और इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी।
नीम के पानी का करें उपयोग (Use neem water) - कई लड़कियों को एक्ने की समस्या होती है। वहीं अगर शादी के समय ये समस्या होने लगती है, तो बहुत बुरा लगता है। इसलिए शादी होने के 1 महीने पहले से ही आप नीम के पानी से अपने चेहरे को धोना शुरू करें। इससे आपके चेहरे के मुहांसे ठीक होने लगाएँगे। साथ ही और मुंहासे भी नहीं होंगे।
दही, एलोवेरा और बेसन (Yogurt, Aloe Vera and Gram Flour) - चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप दही, एलोवेरा और बेसन को मिलाकर पेस्ट तैयार करके इसे रोजाना चेहरे पर लगाएँ। इससे आपका चेहरा दमकने लगागे।
ऑलिव ऑयल से करें मसाज (Massage with olive oil) - शादी होने के करीब एक महीने पहले से अपने चेहरे की जैतून के तेल से अच्छे से मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा मुलायम होने के साथ साथ शाइन भी करने लगेगी। इस मसाज को आप रोजाना रात में सोते समय जरूर करें।
पानी बहुत ज्यादा मात्रा में पीएं (Drink lots of water) - अक्सर हम ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते, जो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हम बात कर रहें हैं पानी की। जी हां पानी ज्यादा पीने से हमारी बॉडी हाइ़ड्रेटड रहती है। जिससे त्वचा हमेशा शाइन करती है साथ ही मुंहासों की समस्या से भी बचे रह सकते हैं। पानी पीने से हमारे शरीर के सभी टॉक्सिन बाहर निकलते हैं।
फलों का करें सेवन(Eat fruits) - इन घरेलू उपाय में ये भी आता है कि आप अच्छी से अच्छी डाइट को लें। जी हां यदि आप फलों का सेवन करते हैं। तो आपके चेहरे के लिए किसी भी कॉस्मेटिक की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल फलों का सेवन हमारी त्वचा और शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। इसलिए शादी के पहले कोशिश करें कि भरपूर मात्रा में फलों और जूस का सेवन करें।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।