गोखरु के फायदे : Gokhru Ke Fayde

गोखरु के फायदे (फोटो - myupchar)
गोखरु के फायदे (फोटो - myupchar)

गोखरू (Gokhru benefits) का उपयोग स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। गोखरु उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है, जिन लोगों की सेक्सुअल लाइफ और सेक्सुअल सेहत में काफी समस्याएं हैं। इसका वैज्ञानिक नाम ट्रिबुलस टेरेस्ट्रिस (Tribulus terrestris) है। इसकी तासीर गर्म होती है। गोखरू का इस्तेमाल सदियों से कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है। इसके फल पर कांटे लगे होते हैं और आकार में यह काफी छोटा होता है। जानते हैं गोखरु के क्या फायदे (Gokhru benefits) होते हैं।

गोखरु के फायदे - Gokhru Ke Fayde In Hindi

सीने के दर्द में राहत - अगर किसी व्यक्ति के सीने में दर्द शुरू हो जाए, तो सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है, लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि गोखरू का सेवन ऐसे में लाभदायक हो सकता है।

एक्जिमा - एक्जिमा की समस्या को एटॉपिक डर्मेटाइटिस (Atopic dermatitis) के नाम से भी जाना जाता है। इस स्थिति में त्वचा पर खुजली होती है और घाव भी हो सकते हैं। गोखरू का उपयोग इस समस्या से भी राहत दिलाने के काम आ सकता है। लेकिन अगर किसी को समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

त्वचा के लिए - लोग अक्सर अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए कई तरह की क्रीम का उपयोग करने हैं। ऐसे में गोखरू के फायदे त्वचा को चमकदार बनाने के भी काम आ सकते हैं। दरअसल, गोखरू के अर्क का इस्तेमाल कर क्रीम तैयार की जाती, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण होते हैं। यह क्रीम त्वचा के लिए लाभदायक हो सकती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now