ओपन पोर्स हटाने के उपाय

ओपन पोर्स हटाने के उपाय (sportskeeda Hindi)
ओपन पोर्स हटाने के उपाय (sportskeeda Hindi)

हर व्यक्ति की त्वचा पक छोटे-छोटे ओपन पोर्स (रोमछिद्र) होते हैं। इन्हीं ओपन पोर्स से त्वचा सांस लेती है। लेकिन अगर ये ओपन पोर्स बड़े हो जाएं तो बहुत भद्दे लगते हैं और चेहरे की रौनक खराब कर देते हैं। ये समस्या उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है, जिनकी त्वचा ऑयली होती है। ऐसे में त्वचा में धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण चले जाते हैं, जिसकी वजह से मुंहासे की परेशानी होने लगती है। तो चलिए जानते हैं ओपन पोर्स को कैसे दूर किया जाए।

youtube-cover

ओपन पोर्स हटाने के उपाय : Home Remedies To Close Open Pores In Hindi

1. ओपन पोर्स को दूर करने के लिए एक कटोरी में एक टमाटर का रस निकालें और इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिक्स करें। इसके बाद त्वचा को अच्छे से साफ करके इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं। इस उपाय को हफ्ते में तीन से चार बार करें। काफी फर्क नजर आएगा।

2. ओपन पोर्स को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर बहुत लाभकारी होता है और साथ ही इससे स्किन का पीएच लेवल सही किया जा सकता है। इसके लिए आप रोजाना टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करें। इसके लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लेकर इतना ही पानी मिक्स करें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।

3. सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और रोज वॉटर लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। धीरे धीरे ओपन पोर्स की समस्या दूर हो जाएगी।

4. ओपन पोर्स की समस्या दूर करने के लिए एक अंडे के सफेद हिस्से को अच्छे से फेंटें और एक चम्मच नींबू के रस को इसमें मिक्स करें फिर स्किन पर लगाएं। इससे ओपन पोर्स की समस्या दूर होगी और दाग धब्बे मिटेंगे साथ ही अन्य समस्याएं भी दूर होंगी।

5. खीरा का उपयोग भी ओपन पोर्स की समस्या दूर करने में काफी फायदेमंद होता है। इसे रुई की मदद से रोजाना चेहरे पर लगाएं। करीब आधा घंटे बाद चेहरे को धो लें। ऐसा आप रोजाना कर सकती हैं। इससे ओपन सोर्स की परेशानी दूर होने के साथ स्किन पर निखार आता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Be the first one to comment