ल्यूकोप्लाकिया का घरेलू उपचार: Leukoplakia ka gharelu upchar 

मुँह में सफेद दाग कई प्रकार की परेशानियों का सबूत हो सकते हैं, इसलिए इन्हें नजरअंदाज ना करें। (फोटो: Patrika)
मुँह में सफेद दाग कई प्रकार की परेशानियों का सबूत हो सकते हैं, इसलिए इन्हें नजरअंदाज ना करें। (फोटो: Patrika)

मुँह में सफेद दाग होना एक आम घटना है। आज कल के दौर में जब गुटका और तम्बाकू का विज्ञापन बड़े लोग जिनमें स्वयं महानायक भी शामिल हैं कर रहे हों तो मुँह में सफेद दाग होना अच्छा ही माना जाएगा क्योंकि एक विज्ञापन कहता है कि दाग अच्छे हैं। वो कपड़ों के लिए अच्छे हो सकते हैं लेकिन सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं।

यही वजह है कि अगर आप उस मुकेश का एड देखें जिसको हर फिल्म से पहले दिखाया जाता था तो उसको भी सफेद दाग की दिक्कत हुई थी लेकिन उसने इग्नोर किया और नतीजा हम सबके सामने है। अगर आप गुटका या तम्बाकू खाते हैं तो आपको मुँह में सफेद दाग हो सकते हैं लेकिन ऐसा सबके साथ हो ये जरूरी नहीं है।

जब भी ऐसी स्थिति होती है तो लोग अमूमन डेंटिस्ट को दिखाने चले जाते हैं। ऐसे में कई बार जरूरी समय निकल जाता है। ये ठीक वैसे ही होता है जैसा फिल्मों में दिखाते हैं जिसमें डॉक्टर ये कहता है कि आपने इन्हें लाने में देरी कर दी। जब तक आप डेंटिस्ट को दिखाते हैं तब तक जरूरी समय जा चुका होता है।

ल्यूकोप्लाकिया का घरेलू उपचार: Leukoplakia ka gharelu upchar

हल्दी लौंग और अमरुद: Turmeric Clove and Guava

हल्दी को आप हर बीमारी का इलाज कह सकते हैं। हल्दी के साथ दो लौंग और एक अमरुद की पत्तियों को पानी में उबाल लें। इससे कुल्ला करने की आदत डालें। इसको करने से आपको बेहद आसानी से और कम समय में इस परेशानी से निजात मिल जाएगा। इस बात का ध्यान रखें।

ग्रीन टी: Green Tea

ग्रीन टी सिर्फ मेटाबॉलिज्म और सेहत को ठीक करने के काम में ही नहीं आती है क्योंकि इसकी मदद से आप अपने शरीर में ल्यूकोप्लाकिया का उपचार भी कर सकते हैं। ग्रीन टी को एक पानी में उबाल लें और फिर इस पानी का सेवन करें। आप चाहें तो पहले ग्रीन टी पी लें और उसके बाद पैकेट को फाड़कर उसमें मौजूद चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विटामिन ए और ई वाले भोजन: Foods with Vitamin A and E

मछली, गाजर, कद्दू, कंद और अवोकैडो, मूंगफली, सफेद चना खाने से आप इस परेशानी को दूर रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी सेहत है और अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो कोई और इसका ध्यान नहीं रखेगा। अपनी सेहत को फिट रखें और उससे आप भी फिट रहेंगे।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications