बिना जिम जाए फिट रहने के तरीके

Enter caption

कभी कभी फिट रहने के लिए केवल जिम जाना ही एक मात्र विकल्प नहीं होता। जिम की भारी भरकम फीस आपकी जेब भी ढीली करती है और साथ साथ जिम में आपको देना पड़ता है अपना कीमती वक़्त। आज के इस दौर में जब सब ऑफिस के काम में, बॉस के प्रेशर में, घर के कामों में उलझे हुए हैं ऐसे में फिटनेस का ख्याल आना तो अच्छा है लेकिन फिटनेस के लिए जिम जाने का विकल्प लोग अक्सर त्याग ही देते हैं।

अपने व्यस्त रूटीन और तंग जेब के कारण आप फिटनेस को छोड़ नहीं सकते। आज के इस दौर में जब बीमारियां शरीरों को तेज़ी से अपना निशाना बना रही हैं, हमें ज़रुरत है कि हम हर तरह से फिट रहे। और आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 7 तरीके जिनका पालन करके आप बिना जिम जाये भी फिट रह सकते हैं।


# यूट्यूब पर है वीडियो की भरमार

youtube-cover

अगर आप घर रहकर ही फिट रहना चाहते हैं और एक्सरसाइज़ करना चाहते हैं तो ये इंटरनेट के इस दौर में नामुमकिन नहीं है। यूट्यूब पर ऐसी वीडियोज़ की भरमार है जो आपको ऐसी एक्सरसाइज़ के बारे में बताते हैं जिन्हें आप घर पर ही करके फिट रह सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये बिलकुल मुफ्त है। साथ ही आप अपने हिसाब से किसी भी वक़्त इनका लाभ ले सकते हैं।

# जब भी मुमकिन हो वॉक करें (चलें)

चलना (वॉकिंग) एक ऐसी एक्सरसाइज़ है जिसे हमेशा कम करके आंका जाता है। शोध कार्यों के मुताबिक़ यदि आप नियमित रूप से वॉक करते हैं तो काफी बीमारियां आपसे दूर रहती हैं। आपको वॉक करने के लिए अलग से समय निकालने की ज़रुरत नहीं कोशिश करें अगर कहीं जा रहे हैं तो पैदल चलकर जाएं। खाली वक़्त के दौरान अपने घर या ऑफिस या पार्क में भी आप वॉक कर सकते हैं।

# सीढ़ियों का इस्तेमाल करें

Related image

माना कि विज्ञान की दें की वजह से आज हम एस्किलेटर और लिफ्ट का सहारा लेकर बड़ी बड़ी इमारतों की किसी भी मंज़िल तक पहुँच जाते हैं। लेकिन अगर आप रहना चाहते हैं फिट तो आप ले सकते हैं सीढ़ियों का सहारा। कोशिश करें कि आप घर में या ऑफिस में या मेट्रो स्टेशन में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। आप इसे एक एक्सरसाइज़ भी बना सकते हैं जिसे आप दिन में कभी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीढ़ियां चढ़ने एक मिनट में कम होने वाली कैलोरी एक मिनट तक पैदल चलकर कम होने वाली कैलोरी से ज़्यादा होती है।

# फिटनेस के लिए कुछ सामान खरीदें

Image result for skipping in home

यदि आप जिम नहीं जाना चाहते तो आप घर पर ही कुछ ऐसा इंतेज़ाम कर सकते हैं जिससे आप फिट रह पाएं। आप स्किपिंग रोप और छोटे डंबल्स या मेडिसिन बॉल खरीद सकते हैं जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नियमित रूप से की गई एक्सरसाइज़ आपके शरीर को काफी लाभ पहुंचाएगी।

# अलग अलग तरीके ढूंढें

Image result for pushups in home

आपको फिट रहने के लिए ज़्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं है बस इच्छाशक्ति की ज़रुरत है। इसके बाद आप खुद ही ऐसे तरीके ढूंढ लेंगे जिनसे आप फिट रह सकें। आप घर में मेज़ या सोफे के बल पुशअप्स कर सकते हैं। किसी कुर्सी का इस्तेमाल कर आप बॉक्स स्क्वॉट या फिर स्टेपअप्स कर सकते हैं।

# कुछ एक्सरसाइज़ कीजिये

Image result for pushups in home

आप रोज़ाना प्लैंक्स, पुशअप्स, स्क्वॉट्स और जंपिंग जैक जैसी एक्सरसाइज़ कर सकते हैं। नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको खुद ही अपने शरीर में सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे एवं आप पहले से भी ज़्यादाफिट महसूस करेंगे। इन एक्सरसाइज़िसकी खूबी ये है कि आप इन्हें कभी भी कहीं भी कर सकते हैं।

# घर के काम को ही एक्सरसाइज़ बनाएं

Enter caption

फिट रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका शरीर किसी ना किसी बहाने चलता रहे। इसीलिए आप खुद के लिए ऐसे कार्य निर्धारित कर सकते हैं जिन्हें करने की आपको ज़रुरत भी है और जिन्हें करने से आपके शरीर की कसरत भी हो जाएगी। जैसे की घर की सफाई, सामान का रख रखाव सही करना आदि।


फिट रहना कोई विज्ञान नहीं है। आप बिना जिम जाए भी फिट रह सकते हैं अगर आप के अंदर इच्छाशक्ति है। हमें कमैंट्स में ज़रूर बताएं कि आप फिट रहने के लिए क्या करते हैं। साथ ही फिटनेस से जुड़ीतमाम बातों के लिए हमसे जुड़े रहें।

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications