गर्मियों (Summer season) में जिस तरह शरीर की सफाई जरूरी होती है, उसी तरह बालों की सफाई रखना भी बहुत जरूरी होता है। क्योंकि गर्मियों में पसीने की वजह से बार बार बाल गंदे होते हैं और अगर आप गंदे बालों को कुछ दिन तक बिना धोए रखेंगे, तो इससे आपके बाल खराब होंगे और स्कैल्प पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि गर्मियों में किस तरह से आप अपने बालों की सफाई कर सकते हैं। वो भी रोजाना बिना शैम्पू लगाएँ। क्योंकि हर दुसरे दिन शैम्पू लगाना संभव नहीं होता। इससे बाल और खराब हो सकते हैं। इसलिए जाने कुछ ऐसे उपाय जिससे आपके बालों को भी नुकसान न पहुंचे और बाल साफ भी बने रहें।
गर्मियों में इस तरह से करें अपने बालों की सफाई How to clean your hair in summer in hindi
मुलतानी मिट्टी (Multani mitti) - गर्मियों में बाल बहुत ज्यादा जल्दी गंदे हो जाते हैं। तो ये संभव नहीं होता की आप हर दूसरे दिन बालों को शैम्पू से धोएं। इसलिए अगर आप शैंपू की जगह मुलतानी मिट्टी का प्रयोग करते हैं, तो आपके लिए बहुत लाभकारी होगा। मुलतानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखें और फिर इससे अपने बालों को धोएं। आपको बाल इससे हेल्द रहेंगे।
शिकाकाई (shikakai) - आप अगर गर्मियों में बालों को ज्यादा धो रहे हैं, तो शिकाकाई का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके उपयोग से बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। बल्कि आपके बाल इससे शाइन करेंगे और टूटेंगे नहीं।
दही और एलोवेरा पैक (Curd and Aloe Vera) - दही और एलोवेरा का उपयोग बालों को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। अगर आप अपने बालों को बिना शैंपू के साफ करना चाहते हैं। तो 2 चम्मच दही और 4 चम्मच एलोवेरा लेकर दोनों को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इससे पैक की तरह बालों पर लगाएं और धोलें। इससे आपको बाल बहुत ज्यादा कोमल हो जाएंगे।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।