बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टिप्स

बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टिप्स (sportskeeda Hindi)
बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टिप्स (sportskeeda Hindi)

हर किसी को घने बाल (Hair) पसंद होते हैं। इसके लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप अपने बालों की वॉल्यूम बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए हेल्दी डाइट (Healty diet) के साथ -साथ बालों की देखभाल जरूरी है। आइए जानते हैं बालों को वॉल्यूम देने के लिए टिप्स।

youtube-cover

बालों में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टिप्स : How To Increase Hair Volume In Hindi

एलोवेरा जेल -

एलोवेरा जेल का उपयोग अक्सर लोग स्किन के लिए करते हैं। लेकिन अगर एलोवेरा को बालों पर लगाने से बालों की वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें, एलोवेरा जेल नैचुरल होता है। इसको लगाने से बालों को कोई नुकसान नहीं होता है। इसके साथ ही एलोवेरा जेल बालों को पोषण भी देता है। बालों पर इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को बालों पर 30 मिनट तक लगा के रखें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बाल भारी होने में मदद मिलेगी।

स्कैल्प की मालिश करें -

अगर आप अपने बालों को वॉल्यूम देना चाहते हैं तो इसके लिए नियमित रूप से एलोवेरा जेल से बालों की मसाज करें। इसके साथ बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी फायदेमंद हो सकता है। बालों पर नारियल तेल लगाने के लिए नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। बालों को नियमित ऑयलिंग करने से बालों की वॉल्यूम बढ़ती है।

केमिकल्‍स के इस्‍तेमाल से बचें -

अगर आप बालों को वॉल्यूम देना चाहते हैं तो सबसे पहले बालों में किसी भी तरह का केमिकल न लगाएं। केमिकल के इस्तेमाल से बाल जड़ से कमजोर हो जाते है और बालों की चमक भी खोती है। बालों पर किसी तरह के ट्रीटमेंट कराने से बचें।

प्याज के रस का इस्तेमाल करें -

प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल करने से बाल जड़ से मजबूत होने के साथ बाल जल्दी बढ़ते भी हैं।

आंवला का सेवन करें -

बालों की सेहत के लिए आंवला बहुत फायदेमंद होता है। आंवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी मजबूत करने के साथ बालों को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now