जानिए क्या हैं आई फ्लू के लक्षण और बचाव के उपाय? इलाज से बेहतर होती है रोकथाम

जानिए क्या हैं आई फ्लू के लक्षण और बचाव के उपाय (sportskeeda Hindi)
जानिए क्या हैं आई फ्लू के लक्षण और बचाव के उपाय (sportskeeda Hindi)

आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस (Eye Flu) हाल ही में बच्चों और बड़ों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। गौर हो कि बारिश और उमस से फैल रहे मौसमी रोगों में आई फ्लू कहर बनकर उभरा है। लोगों को आंखों में जलन, लालिमा, खुजली और संक्रमण की शिकायत हो रही है। अगर किसी व्यक्ति को आई फ्लू हुआ है तो उसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। आई फ्लू 2 तरह की होती है, पहली वो जिसका कारण वायरस होता है और दूसरी बैक्टीरिया की वजह से होने वाली पिंक आई आमतौर पर नाक से आंखों तक फैलती है और पहले खांसी-छींक आना शुरू होती है और फिर सूक्ष्म कण आंखों में चले जाते हैं और इंफेक्शन की वजह बनते हैं.तो चलिए जानते हैं आई फ्लू के लक्षण और बचाव के तरीके।

youtube-cover

आई फ्लू के लक्षण - Eye Flu Symptoms In Hindi

1 . आंखें लाल होना, जलन होना

2 . पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होना

3 . आंखों में चुभन और सूजन आना

4 . आंखों में खुजली होना और पानी आना

आई फ्लू के बचाव के उपाय - Eye Flu Precautions In Hindi

1 . अगर आपके आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति है तो इससे हाथ न मिलाएं, न ही उनकी वस्तुओं को छुएं।

2 . अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें।

3 . आंखों की सफाई रखें और ठंडे पानी से बार-बार धोएं।

4 . संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

5 . आंखों को बार-बार हाथ नहीं लगाएं।

6 . अगर संक्रमित आंख को छुए तो हाथ अच्छे से साफ करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Be the first one to comment