इन्फ्लूएंजा को आम भाषा में फ्लू कहते हैं। जिन लोगों को इन्फ्लूएंजा (Influenza) होता है, उन रोगी की श्वास तंत्र में संक्रमित हो जाता है। इस तरह के रोग अक्सर देखे जाते हैं कि यह दिसंबर से लेकर अप्रैल के मौसम में अधिकतर लोगों में फैलते है। वहीं अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक (Immunity) क्षमता कमजोर हो जाती है उनको इन्फ्लूएंजा (Influenza) होने का ख़तरा सबसे ज्यादा रहता है।
इस वायरस के (इन्फ्लूएंजा) सर्दियों में ज्यादा फैलने का कारण होता है तापमान का कम होना और हवा में नमी का होना होता है। इसके साथ ही यह रोगी के संपर्क में आने से भी बहुत तेज़ी से फैल जाता है। इन सबके अलावा वातावरण के स्वच्छ न होने के चलते भी इस वायरस के फैलने की संभावना बनी रहती है। जिसके चलते लोगों को बुखार, सर्दी जुकाम, संक्रमण, सिरदर्द और टाइफइड जैसे रोग भी हो सकते है।
इन्फ्लूएंजा के लक्षण - Influenza Ke Lakshan In Hindi
1 . इन्फ्लूएंजा के गंभीर मामलों में लोगों को निमोनिया या सांस की तकलीफ हो सकती है।
2 . इन्फ्लुएंजा का बुखार लोगों में 3 से 4 दिन में ठीक होने लगता है। इसमें भी मरीज को सूखी और गीली खांसी हो सकती है।
3 . असामान्य थकान महसूस होता है।
4 . इन्फ्लूएंजा होने पर कफ की समस्या रहती है।
5 . चक्कर आना
6 . लगातार छींक आना
7 . ठंड के साथ बुखार आना
8 . त्वचा का नीला पड़ना
9 . नाक बहना
10 . पेट या छाती पर दबाव महसूस होना और दर्द होना
11 . मांसपेशियों में दर्द
12 . सांस फूलना
13 . सांस लेने में कठिनाई
14 . सिरदर्द होना
15 . उल्टी
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।