कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय : Kan Ka Mail Nikalne Ke Gharelu Upay

कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय (फोटो - sportskeeda hindi)
कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय (फोटो - sportskeeda hindi)

कान में मैल बैक्‍टीरिया और गंदगी से बचाने में मदद करता है। कान का मैल कान की नलिका को धूल-मिट्टी एवं बैक्‍टीरिया पनपने से रोक कर कान को सुरक्षा प्रदान करता है। कान में मैल के घरेलू उपायों की मदद से आप घर बैठे ही कान को साफ कर सकते हैं।

कान का मैल निकालने के घरेलू उपाय : Kan Ka Mail Nikalne Ke Gharelu Upay In Hindi

बेकिंग सोडा - वैसे तो बेकिंग सोडा का उपयोग लोग खाने में करते हैं, लेकिन इसके कई अन्य लाभ भी है। कान का मैल साफ करने के लिए आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा लें और उसे 60 मि.ली पानी में डालकर घोल लें। अब इस मिश्रण को ड्रॉपर में डालें और कान में इसकी 5 से 10 बूंदें डालें। इस मिश्रण को कान में एक घंटे तक के लिए छोड़ दें।

बेबी ऑयल - कान का मैल बाहर निकालने के लिए सबसे पहले एक ड्रॉपर लें और उसमें बेबी ऑयल भर दें। कान में 3 से 4 बूंदें बेबी ऑयल की डालें और कान को रूई से बंद कर दें। इसके बाद 5 मिनट में उस रूई को निकाल दें। आप ऐसा दिन में एक या दो बार कर सकते हैं। इससे कान का मैल अपने आप निकल कर बाहर आ जाता है।

बादाम तेल - कान से मैल निकालने के लिए आधा चम्‍मच बादाम का तेल लें और उसे ड्रॉपर में भर दें। इस बात का ध्‍यान रखें कि बादाम तेल गुनगुना गर्म होना चाहिए। ड्रॉपर की मदद से बादाम तेल की दो से चार बूंदें कान में डालें। बादाम के तेल से मैल नरम होकर कान से बाहर निकल आता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan