किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू इलाज-Kidney Me Infection Ke Lakshan Aur Gharelu Ilaaj

किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू इलाज(फोटो-Sportskeeda hindi)
किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू इलाज(फोटो-Sportskeeda hindi)

किडनी (Kidney) हमारे शरीर का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। क्योंकि किडनी शरीर से टॉक्सिन और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए किडनी को स्वस्थ रखना काफी जरूरी होता है। लेकिन आजकल की अनियमित जीवनशैली और गलत खान-पान की वजह से लोगों को किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत हो जाती है। ये बीमारी तब होती है जब किडनी में हानिकारक बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। लेकिन किडनी में इन्फेक्शन की शिकायत होने पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, समय रहते इलाज करा लेना चाहिए। आइए जानते हैं किडनी में इन्फेक्शन के क्या-क्या लक्षण होते हैं और इससे कैसे निजात पाया जा सकता है।

किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू इलाज (Kidney Me Infection Ke Lakshan Aur Gharelu Ilaaj In Hindi)

किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण

- कमर के नीचले हिस्से में दर्द

- पेट दर्द

- ठंड लगना

- बार-बार यूरिन जाना

- यूरिन में बदबू आना

- उल्टी महसूस होना

- यूरिन में जलन महसूस होना

- बुखार

- भूख में कमी

- कमजोरी महसूस होना

- खुजली की शिकायत होना

किडनी इन्फेक्शन के घरेलू इलाज

- किडनी इन्फेक्शन की शिकायत होने पर लहसुन (Garlic) का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि लहसुन औषधीय गुणों से भरपूर होता है, साथ ही लहसुन में एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाये जाते हैं, जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

- सेब का सिरका किडनी इन्फेक्शन की शिकायत को दूर करने में मददगार साबित होता है। क्योंकि सेब के सिरके (apple vinegar) में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं, जो इन्फेक्शन की शिकायत से छुटकारा दिलाते हैं।

- पालक (spinach) का सेवन भी काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि पालक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो किडनी को डिटॉक्सीफाई करने में मददगार साबित होता है। साथ ही पालक के सेवन से किडनी स्वस्थ रहती है।

- किडनी इन्फेक्शन की शिकायत होने पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) का सेवन करना चाहिए। क्योंकि बेकिंग सोडा इन्फेक्शन की शिकायत को दूर करने में मददगार साबित होता है।

- किडनी इन्फेक्शन की शिकायत होने पर नींबू (Lemon) का सेवन करना चाहिए। क्योंकि नींबू किडनी को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है। जिससे किडनी साफ और स्वस्थ होती है।

- किडनी इन्फेक्शन की शिकायत होने पर लाल शिमला मिर्च का सेवन करना चाहिए। क्योंकि लाल शिमला मिर्च में कई विटामिन पाये जाते हैं, जो इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava
App download animated image Get the free App now