होठों को काला बना सकती है ये आदतें-Lips Ko Kala Bana Sakti Hai Yee Aadate

होठों को काला बना सकती है ये आदतें(फोटो-Sportskeeda hindi)
होठों को काला बना सकती है ये आदतें(फोटो-Sportskeeda hindi)

हर किसी की चाहत होती है कि उसके होंठ हेल्दी और पिंक (Pink Lips) रहे। क्योंकि गुलाबी होंठ की वजह से सुदंरता में चार चांद लग जाता है। लेकिन आपकी कुछ गलत आदतों की वजह से आपके होंठ काले होने लगते हैं। अगर आज से ही आप अपनी इन आदतों को सुधार ले तो आपके होंठ हेल्दी रहेंगे, साथ ही होंठों की फटने की शिकायत भी काफी हद तक कम हो जाती है। जानिए आपके किन गलतियों की वजह से आपके होंठों का रंग काला पड़ता है।

होठों को काला बना सकती है ये आदतें (Lips Ko Kala Bana Sakti Hai Yee Aadate In Hindi)

शरीर में पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी के कारण होंठ काले होने लगते हैं। पानी का सेवन जितना एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। उतना ही जरूरी स्किन के लिए भी होता है। इसलिए अगर आप भरपूर मात्रा में पानी का सेवन नहीं करते हैं, तो इससे होंठ काले और फटना शुरू हो जाते हैं।

डेड स्किन सेल्स

होंठों पर डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) जमा हो जाते हैं, जिसकी वजह से होंठ काले होने लगते हैं। ऐसे में रोजाना होंठों की मसाज करना काफी जरूरी होता है।

धूम्रपान की वजह से

धूम्रपान करने के कारण भी होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। क्योंकि सिगरेट और तंबाकू के धुएं में निकोटिन और बेंजोपायरीन पाया जाता है, जिसके कारण होंठ काले पड़ने लग जाते हैं।

लिपस्टिक में मौजूद केमिकल की वजह से

महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है, लेकिन कई बार लिपस्टिक में मौजूद केमिकल की वजह से भी होंठ काले पड़ने लगते हैं। इसलिए लिपस्टिक खरीदते समय लिपस्टिक की क्वालिटी की जांज कर लेनी चाहिए।

एक्सपायरी लिपस्टिक या लिप बाम लगाना

होठों पर लिपस्टिक या लिप बाम (Lip Balm) लगाने के पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए। क्योंकि अगर एक्सपायरी डेट वाली लिपस्टिक या लिप बाम का आप इस्तेमाल करती हैं, तो इससे होंठ काले होने लगते हैं।

होंठों को मॉइस्चराइज न करना

होंठ को सही तरह से मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। जिस तरह से आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं, उसी तरह होंठों की भी मॉइश्चराइजिंग करनी चाहिए। अगर आप होंठों को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं, तो इससे होंठ काले होने लगते हैं।

बार-बार जीभ लगाने की वजह से

होंठों पर बार-बार जीभ लगाने की वजह से भी होंठों का रंग काला होने लगता है। क्योंकि होंठो पर कोई सुरक्षात्मक परत नहीं होती, होंठो की त्वचा काफी पतली होती है। जिसकी वजह से अगर आप बार-बार जीभ लगाते हैं, तो होंठो का रंग काला पड़ने लगता है। साथ ही जीभ लगाने की वजह से होंठ काफी ड्राई हो जाते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications