आज के समय में लोगों को हर चीज से एलर्जी हो जाती है इसके पीछे का कारण कमजोर इम्यून सिस्टम है। अगर ये नाक में हो जाए तो बहुत परेशानी होती है। धूल-मिट्टी की वजह से एलर्जी की समस्या ज्यादा देखी जाती है। वैसे तो एलर्जी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है लेकिन अगर इसका असर नाक पर हो तो लगातार छींकें आना, नाक बहना, बंद नाक या फिर नाक में खुजली जैसी समस्या होती है। अगर किसी को सर्दी की समस्या रहती है और हर सुबह नाक बंद मिलती है। ऐसे लोगों को नीं, काली मिर्च, शहद और हल्दी का सेवन करना चाहिए। इन सबके सेवन से फायदे मिलेगा।
जानते हैं नाक की एलर्जी को सही करने के लिए घरेली उपाय-
ये भी पढ़ें: ज्यादा नमक खाने से होने वाली बीमारी: jada namak khane se hone wale bimari
अपना बचाव करें- अगर आपको किसी चीज से एलर्जी के लक्षण दिखते हैं तो आप उन चीजों से दूरी बनाकर रखें।
नीम का पेस्ट- किसी भी तरह की एलर्जी को दूर करने के लिए नीम लाभकारी होता है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्च से छोटी-छोटी गोली बनाकर रखें औऱ शहद के साथ रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। इसे खाने के एक घंटे तक कुछ ना खाएं।
काली मिर्च- थोड़ी सी काली मिर्च कूट कर दो चम्मच शहद में मिलाकर रात में रखें। अगली सुबह इसे खा लें।
ये भी पढ़ें: कैल्शियम की अधिकता के नुकसान: Calcium ki adhikta ke nuksan
नोट- अगर आपको बार-बार नाक की एलर्जी हो रही है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि बार-बार एक ही समस्या किसी बीमारी का संकेत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग: Calcium ki kami se hone wale rog