नाभि पर शहद लगाने से स्किन प्रॉब्लम से लेकर डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं का कारगर इलाज होता है। वहीं इससे किसी भी तरह के इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है। नाभि पर शहद लगाने से त्वचा का रूखापन और मुहांसों की समस्या दूर होगी। जानते हैं इसके फायदे।
नाभि में शहद लगाने के फायदे : Nabhi Me Shahad Lagane Ke Fayde In Hindi
स्किन की ड्राईनेस दूर होगी - स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नाभि पर शहद लगाएं। इसे लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी। ये स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है।शहद में मॉयश्चराइजिंग गुण होते हैं, इसका फायदा मिलता है। शहद इंफेक्शन से भी बचाव करता है। मुहांसों की समस्या में शुद्ध शहद की कुछ बूंदें नाभि पर डालें। मुहांसों की प्रॉब्लम दूर होगी।
इंफेक्शन से बचाव - शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं। इसका सेवन सर्दी-जुकाम को ठीक करने में मददगार है। अगर एक बूंद अदरक का रस और शहद मिलाकर नाभि पर लगाया जाए तो इससे फायदा मिलेगा। नाभि की सफाई सही तरीके से न करने से इंफेक्शन हो सकता है। शहद में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण नाभि के इंफेक्शन को ठीक करते हैं।
पेट दर्द में आराम - शहद का सेवन पेट दर्द और अपच की समस्या को दूर करता है। वहीं अदरक के रस में शहद मिलाकर लगाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है. ये पेट दर्द को दूर करने का घरेलू नुस्खा है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।