क्‍या है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

क्‍या है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (sportskeeda Hindi)
क्‍या है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (sportskeeda Hindi)

ओसीडी (Obsessive Compulsive Disorder) एक प्रकार की मानस‍िक बीमारी है। इस बीमारी में व्‍यक्‍त‍ि को एक ही व‍िचार बार-बार आता है, उस व्‍यक्‍त‍ि को पता होता है क‍ि उस व‍िचार को ज्‍यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है पर उसे रोक पाना व्‍यक्‍त‍ि के बस में नहीं होता। ओसीडी होने पर साफ-सफाई ज्‍यादा करना, चीजों को गि‍नना, बार-बार हाथ धोने जैसे लक्षण नजर आते हैं। ओसीडी का इलाज ब‍िना दवा के मुश्‍क‍िल है आप दवा के साथ एक्‍सरसाइज और मेड‍िटेशन करेंगे तो बीमारी जल्‍दी दूर होगी पर ब‍िना दवा और थैरेपी ल‍िए इसका इलाज मुश्‍क‍िल है। जानते हैं ओसीडी के लक्षण, इलाज।

youtube-cover

ओसीडी के लक्षण (Symptoms of obsessive compulsive disorder in hindi)

एक ही व‍िचार आपके मन में बार-बार आता है।

2 . ओसीडी होने पर आपको ड‍िप्रेशन या एंग्‍जाइटी के लक्षण नजर आ सकते हैं।

3 . ओसीडी की समस्‍या होने पर अन‍िद्रा की समस्‍या भी हो सकती है।

ओसीडी के कारण (Causes of obsessive compulsive disorder in hindi)

1 . ज‍िनके घर में पहले से क‍िसी बच्‍चे को ओसीडी हो।

2 . अगर किसी को ड‍िप्रेशन या एंग्‍जाइटी हो।

3 . अगर कोई पहले क‍िसी ट्रॉमा के श‍िकार हों।

4 . अगर क‍िसी के साथ फ‍िज‍िकल अब्‍यूज हुआ हों।

ओसीडी का इलाज (Treatment of obsessive compulsive disorder in hindi)

1 . ओसीडी का कोई पूर्ण इलाज नहीं है, लक्षणों को कंट्रोल करके ही आप बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं।

2 . स‍िरोटोन‍िन हार्मोन की कमी के कारण ओसीडी की समस्‍या होती है।

3 . इसके ल‍िए बीहेव‍ियरल थैरेपी और टॉक थैरेपी की मदद ले सकते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now