ऑयली स्किन से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये असरदार उपाय 

ऑयली स्किन से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये असरदार उपाय
ऑयली स्किन से हैं परेशान, आज ही अपनाएं ये असरदार उपाय

हर व्यक्ति की त्वचा अलग तरह की होती है किसी की ऑयली तो किसी की ड्राय या कभी कभी कॉम्बिनेशन स्किन भी होती है। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है वो लोग अपनी त्वचा से काफी परेशान रहते हैं और वो इसलिए क्योंकि ऑयली स्किन में पिंपल्स की बहुत ज्यादा समस्या होने लगती है। जिसके चलते हर वक्त चेहरे पर पिम्पल्स हो जाता है। लेकिन ऐसा क्या करें कि त्वचा तैलीय होना थोड़ी कम हो जाए। तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ उपाए।

ऑयली स्किन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये नुस्खे - Oily Skin Se Hai Pareshan, To Apnaye Ye Nuskhe In Hindi

गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी से बनाएं फेस पैक (Make face pack with rose water, multani mitti) - यदि आप चेहरे पर आने वाले तेल से परेशान हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को साथ में मिलाकर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में जो ऑयल आता है वो काफी हद तक कम हो जाएगा। साथ ही त्वचा भी काफी नरम होगा।

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) - एलोवेरा जेल के उपयोग से आप चेहरे की ऑयली त्वचा से रिलीफ पा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का एलोवेरा जेल का उपयोग करना होगा। इसे आप रात में लगाकर सो सकते हैं। इससे चेहरे का ऑयल कम होगा।

बर्फ से करें मसाज (Massage with ice) - ऑयली स्किन पर बर्फ से मसाज करने से ऑयल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। वहीं स्किन पर आने वाले पसीने और सीबम से राहत मिलती है।

खीरा का पेस्ट बनाकर लगाएं (Make a paste of cucumber and apply ) - खीरा का पेस्ट बनाकर लगाने से आपके चेहरे में ताजगी बनी रहेगी। साथ ही खीरे को लगाने से चेहरे पर तेल आता है उससे राहत मिलेगी।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Shilki
App download animated image Get the free App now