जिम के पहले दिन कभी न करें ये 5 गलतियां

Image result for copying in gym

रोजाना जिम में जाकर मेहनत करना इतना आसान नहीं होता है। नए लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं। यह सब जानने में कि हमें पहले क्या करना है और कैसे करना है। किसी चीज को गलत तरीके से करने पर चोट भी लग सकती है। आइए जानें ऐसी पांच गलतियों के बारे में, जिन्हें आपको जिम के पहले दिन नहीं करना चाहिए।

#5. दूसरों की नकल करना

अगर कोई ऐसा दिखता है जैसा आप भी दिखना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं होता कि आप भी वो सभी चीजें करें जो दूसरा व्यक्ति कर रहा है। हम सभी का शरीर अलग होता है और हर बार दूसरों की नकल करने से हमें कोई फायदा नहीं होता। यहां तक कि कई बार यह काफी खतरनाक भी हो सकती है।

#4. चीजों को जरूरत से ज्यादा करना

Image result for overdoing in gym

जिम के पहले दिन में अक्सर ज्यादातर लोग काफी उत्साहित हो जाते हैं और एक ही दिन में सभी चीजों को करना चाहते हैं। लेकिन इससे हमें काफी दिक्कतें आती हैं और कई बार चोट भी लगती है। शुरुआती समय में आपको किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा नहीं करना चाहिए। आपको पहले एक महीने तक एक बेस बनाने की जरूरत है, उसके बाद ही आपको ज्यादा मेहनत करनी चाहिए।

#3. चीजों को दूसरे के साथ शेयर ना करना

Image result for not sharing in gym

जिम में मौजूद सभी चीजें केवल आपके लिए नहीं बल्कि सभी के लिए होते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपनी मनपसंद मशीन के ऊपर सारा दिन नहीं रह सकते हैं। अगर आप लोग आराम कर रहे हैं तो उस मशीन का इस्तेमाल किसी और को भी करने दें अगर वह चाहता है तो।

#4. ज्यादा आवाजें करना

Image result for talking in gym

जिम एक ऐसी जगह है जहां काम बिना बोले किए जाते हैं। एक लंबी सांस और छोटी मोटी आवाज एकदम ठीक है लेकिन कोई नहीं चाहेगा कि वह आपके फोन कॉल्स के वक्त आपकी बातों को सुने। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें।

#5. अपने घमंड को दिखाना

Image result for taking selfie in gym

कुछ लोगों को वर्कआउट इतना असली नहीं लगता जब तक कि वह उसकी तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम में शेयर ना करें। भले ही यह सही है कि आप अपने वर्कआउट की तस्वीरें अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करें लेकिन तस्वीरों से ज्यादा ध्यान आप अपने वर्क आउट पर दें और जिम में कभी भी सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल ना करें। लेखक- एमी रॉबर्ट्स अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications